नई दिल्ली। टीम डिजिटल। अलीपुर के सिंघु गांव में पिछले 9 फरवरी को नाबालिग के साथ दुष्कर्म और फिर पहचान छुपाने के लिये उसकी हत्या की वारदात में शामिल एक अंतर्राज्जीय ईनामी बदमाश परविन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते नौ फरवरी को अलीपुर पुलिस को सिंघु गांव इलाके में एक नाबालिग के गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके परिवार वालों ने दर्जन करवाई थी। पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू की। 11 फरवरी को सिंघु गांव के एक मकान के कमरे से नाबालिग का शव बरामद हुआ था। युवक के गले व शरीर पर चोट के निशान थे। यह कमरा परविंदर ने किराये पर ले रखा था।
मकान मालिक कृष्णा देव ने बताया था कि उन्होंने कमरा परविंदर को किराये पर दिया था। वह साइकिल रिपेयरिंग का काम करता था।कुछ दिनों से कमरे के दरवाजे पर ताला लगा था। जब वह किराया लेने के लिए कमरे के पास पहुंचे तो अंदर से बदबू आ रही थी।बदबू आने पर खिडक़ी से झांककर देखा तो नाबालिग का शव पड़ा हुआ था।पुलिस कर्मियों ने दरवाजे पर लगा ताला तोडक़र शव बाहर निकाला था।
अलीपुर थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नाबालिग से दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म आदि धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस टीम ने गांव में लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। कई संदिगधों से भी पूछताछ की। पुलिस को लगा कि आरोपी कोई जानकार रहा होगा। जिसने दुष्कर्म के बाद पहचान छुपाने के लिये नाबालिग की हत्या कर दी होगी।
पुलिस को सीसीटीवी कैमरों में आरोपी परविन्द्र सिंह के बारे में पता चला। जिसके बारे में पता चला कि वह हरियाणा में रहता है। पुलिस टीम ने एक पुख्ता सूचना के बाद उसे सिंघु गांव से उस समय पकड़ा। जब वह अपने किसी दोस्त से मिलकर पैसे लेने आया था। आरोपी से पता चला कि हरियाणा में उसके खिलाफ दुष्कर्म समेत तीन मामले दर्ज हैं। जबकि कश्मीरी गेट में भी एक एस्डिेंट का मामला दर्ज हैं। जिसमें वह वांछित था और उसपर दिल्ली पुलिस ने 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था।
ट्रेन हादसे से प्रभावित परिवारों को मुफ्त राशन, नौकरी देगा रिलायंस...
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय रुपये के उपयोग को बढ़ावा दें: स्वदेशी...
बार रेस्टोरेंट में चल रहा था अश्लील डांस, रिकॉर्ड किया तो पुलिस वालों...
राहुल के आरोपों के बीच अमेरिका ने कहा- भारत एक जीवंत लोकतंत्र, जा कर...
पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया बोले- नौकरी का डर मत दिखाइये
विपक्ष के सवालों के बीच ओडिशा ट्रेन दुर्घटना मामले की जांच अपने हाथ...
महंगाई और बेरोजगारी चरम पर लेकिन भाजपा 'टिफिन पर चर्चा' करा रही:...
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान' को बताया...
AAP ने भाजपा नेता विजय गोयल पर महिला से बदसलूकी का लगाया आरोप
मोदी सरकार ने कोल इंडिया में हिस्सेदारी बेचकर जुटाए 4,185 करोड़ रुपये