नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बलात्कार के केस में आरोपी नारायण साईं (Narayan Sai) को सूरत की सेशंस कोर्ट ने शुक्रवार को दोषी करार दिय है। बता दें कि सूरत की रहने वाली दो बहनों ने नारायम साईं पर बलात्कार के आरोप लगाए थे। जिसमें आज यानि शुक्रवार को कोर्ट ने नारायण साईं को दोषी पाया है। वहीं कोर्ट नारायण साईं की सजा का ऐलान 30 अप्रैल को होगा।
नारायण साईं और आसाराम बापू (Asharam Bapu) के खिलाफ ये केस करीब 11 साल पहले दर्ज कराया गया था। पुलिस ने दोनों बहनों के बयान और उनकी लोकेशन से मिले सबूतों के आधार पर ये केस दर्ज किया था। इसमें बड़ी बहन ने आसाराम के खिलाफ केस दर्ज करवाया था तो छोटी बहन ने अपने बयान में नारायण साईं के खिलाफ ठोस सबूत देते हुए सभी लोकेशन की पहचान की थी।
नीरव मोदी की जमानत याचिका लंदन कोर्ट ने किया खारिज, 24 मई को अगली सुनवाई
बता दें कि नारायण साईं के खिलाफ कोर्ट अब तक 53 गवाहों के बयान दर्ज कर चुकी है, जिसमें कई अहम गवाह भी हैं, जिन्होंने नारायण साईं को लड़कियों को अपने हवस का शिकार बनाते हुए देखा था या फिर इस कृत्य में आरोपियों की मदद की थी, लेकिन बाद में वो गवाह बन गए।
11 साल पहले जैसे ही नारायण साईं पर एफआईआर (FIR) दर्ज हुई, वैसे ही वो अंडरग्राउंड हो गया था। वह बार- बार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। नारायण साईं को पकड़ने के लिए उस समय सूरत के कमिश्नर (Police Commissioner) राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) ने 58 अलग- अलग टीमें बनाई थी। करीब 2 महीनों की कड़ी मशक्कत के बाद दिसंबर 2013 में नारायण साईं को दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया था।
अपूर्वा के अजीब व्यवहार से रोहित शेखर की हत्या का कारण जानना हुआ कठिन
नारायण साईं खुद को श्रीकृष्ण का रूप बाताता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद महिलाओं के बीच बांसुरी बजाने वाले उसेक वीडियो भी वायरल हुए थे। वहीं नारायण साईं पर जेल में पुलिस कर्मचारी को रिश्वत के 13 करोड़ रुपये देने का भी आरोप लगा था। हालांकि रिश्वत के मामले में उसको जमानत मिल गई लेकिन उस पर अभी भी रेप के कई केस चल रहे हैं।
‘महादेव ऐप' मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता का शव कुएं से बरामद
दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक साल में दूसरी बार सालाना शुल्क बढ़ाकर...
मायावती ने मोदी सरकार की गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना पर किया तंज
गलती या घोटाला: यूको बैंक के ग्राहकों के खाते में अचानक आए 820 करोड़...
एनसीआरबी आकड़े : अपहरण के मामलों में भाजपा शासित यूपी रहा शीर्ष पर
बिहार : मानहानि के मामले में राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी को एक साल...
अडाणी समूह ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट प्रकाशित न करें...
NGT ने प्रयागराज में पानी की कमी पर पर्यावरण मंत्रालय, NTPC को नोटिस...
अहमदाबाद से दुबई जा रहे विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया