Friday, Jun 09, 2023
-->
national-commission-for-women-delegation-met-abvp

एबीवीपी से मिला राष्ट्रीय महिला आयोग का प्रतिनिधिमंडल

  • Updated on 2/22/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 32 कार्यकर्ता, शांतिपूर्ण प्रदर्शन के मामले में अदालत से जमानत मिलने के बाद 8 दिन न्यायिक हिरासत के बाद जेल से बाहर आए। गिरफ्तार हुई चारों छात्राओं ने राष्ट्रीय महिला आयोग के 2 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से चेन्नई में भेंट की तथा तमिलनाडु पुलिस द्वारा संविधान के दायरे से बाहर जाकर की गई कार्यवाही से भी अवगत कराया। राष्ट्रीय महिला आयोग का प्रतिनिधि मण्डल लावण्या आत्महत्या को लेकर तमिलनाडु के 2 दिवसीय दौरे पर है। 
संस्कृति मंत्रालय ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

तमिलनाडु सरकार न्याय न देने के लिए किसी भी सीमा तक गिर सकती है : निधि त्रिपाठी
एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि तमिलनाडु की सरकार लावण्या मामले में न्याय न देने के लिए किसी भी सीमा तक गिर सकती है। हमारे कार्यकर्ताओं को जेल में डालना भी उनकी इसी मंशा को दर्शाता है। परंतु एबीवीपी ऐसे घृणित कृत्यों से डरने वाली नहीं है। मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग को पुलिस द्वारा की गई संविधान विरोधी कार्यवाही के बारे में अवगत करवाया गया है और लावण्या के न्याय के लिए एबीवीपी प्रतिबद्ध है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.