नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स (AIIMS) की रेजिडेंट महिला डॉक्टर (Resident Female Doctor) ने तनाव में आकर आत्महत्या (Suicide) की कोशिश की। एक वरिष्ठ फैकल्टी पर उनको अपशब्द कहने और जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप है। वरिष्ठ फैकल्टी से परेशान होकर महिला डॉक्टर ने खुदकुशी की कोशिश की। मीडिया द्वारा इस खबर के मिलते ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लिया है।
NCW takes cognizance of incident&has written to Preeti Sudan, Secy, Ministry of Health&Family Welfare&copied to Director, AIIMS, Delhi, for immediate inquiry&details of action-taken report must be sent at earliest to NCW: National Commission for Women https://t.co/TeBsuDMrnr — ANI (@ANI) April 20, 2020
NCW takes cognizance of incident&has written to Preeti Sudan, Secy, Ministry of Health&Family Welfare&copied to Director, AIIMS, Delhi, for immediate inquiry&details of action-taken report must be sent at earliest to NCW: National Commission for Women https://t.co/TeBsuDMrnr
राष्ट्रीय महिला आयोग ने घटना रक संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय की सचिव प्रीति सूडान और एम्स के निदेश को नोटिस भेजा है। इस नोटिस में लिखा है कि इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर रिपोर्ट राष्ट्रीय महिला आयोग को भेजी जाए।
रात को खाया था जहर जानकारी के मुताबिक शनिवार रात करीब 9: 00 बजे महिला डॉक्टर ने अपने छात्रावास में जहर खा लिया। जब छात्रावास के अन्य लोगों को इसकी जानकारी मिली तो डॉक्टर को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला स्वास्थ्य कर्मी की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया है।
महिला चिकित्सक एम्स सीडीआर बतौर रेजिडेंट डॉक्टर कार्यरत हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष आदर्श प्रताप सिंह के मुताबिक महिला चिकित्सक अपने एक वरिष्ठ फैकल्टी के व्यवहार से काफी समय से तनाव में थी। शब्दों का उपयोग करते थे और जातिसूचक टिप्पणी भी लगातार की जा रही थी।
कई बार की थी शिकायत आरडीए पदाधिकारियों के मुताबिक महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने आरडीए के जरिए तीन बार पत्र लिखकर एम्स प्रबंधन से अपने साथ होने वाले तथाकथित शोषण की जानकारी साझा की थी। उन्होंने एम्स के महिला ग्रीवेंस और एससी एसटी वेलफेयर सोसाइटी के साथ राष्ट्रीय एससी एसटी कमीशन से भी मामले की शिकायत की थी। बावजूद इसके शोषण का सिलसिला नहीं रुका। एम्स आडीए ने प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक पीड़ित महिला के पति सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच चुके थे।
भारतीय पहलवानों के साथ हुआ बर्ताव बहुत परेशान करने वाला:...
भाजपा सांसद बृजभूषण बोले- अगर मेरे ऊपर लगा एक भी आरोप साबित हुआ तो...
प्रदर्शनकारी पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने के बाद उचित...
अडाणी ग्रुप 3 कंपनियों के शेयर बेचकर जुटाएगा 3.5 अरब डॉलर
मोदी सरकार के नौ साल में मुसीबतों से घिरे लोग : शिवसेना (उद्धव)
प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में सड़कों पर उतरीं ममता बनर्जी
भाजपा ने बलात्कारियों को बचाने के लिए धर्म के दुरुपयोग की कला में...
DU कुलपति की नियुक्ति को चुनौती देने वाली जनहित याचिका कोर्ट ने की...
कोल इंडिया में तीन प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार
कोर्ट ने व्हाट्सऐप के जरिए समन भेजने के लिए दिल्ली पुलिस को लिया आड़े...