Sunday, Jun 04, 2023
-->
neighbor-made-video-while-bathing-threatening-to-make-it-viral-raped

पड़ोसी ने नहाते हुए बना ली वीडियो, वायरल करने की धमकी दे किया रेप

  • Updated on 12/14/2021

पड़ोसी ने नहाते हुए बना ली वीडियो, वायरल करने की धमकी दे किया रेप
- आरोपी दो साल तक करता रहा ब्लैकमेल, शिकायत पर मामला दर्ज, आरोपी हुआ फरार
नई दिल्ली/टीम डिजिटल।
 
द्वारका जिला के बिंदापुर इलाके में एक युवती के पड़ोसी ने चुपके से पहले नहाते हुए उसका विडियो बना लिया। फिर वायरल कर देने की धमकी देकर दो साल तक ब्लैकमेल कर उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता रहा। एक दिन पीडिता युवती के साथ रेप को अंजाम दिया और किसी को इसके बारे में बताने पर फिर से वीडियो वायरल करने और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा। इसके बाद युवती ने हिम्मत दिखाते हुए परिजनों को घटना से अवगत कराया। जिन्होंने इसकी शिकायत बिंदापुर थाने में की। पुलिस ने इल पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया। पर इधर जैसे ही आरोपी को इसकी भनक लगी वह फरार हो गया। तत्काल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार आरोपी ने पीडि़त युवती का यह वीडियो दो साल पहले बनाया था। पड़ोस में रहने का कारण वह कभी पीडि़ता के बाथरूम तक पहुंच गया और उसने चुपके से तब वीडियो बना लिया जब वह नहा रही थी।

पीडि़ता को इसकी जानकारी तब लगी जब आरोपी ने खुद एक दिन अकेली पाकर उसे वीडियो दिखाई। इसके बाद युवती ने इसे लेकर नाराजगी जलाई और उसे वीडियो डिलीट करने को कहा। पर आरोपी ने उसे वीडियो को वायरल कर उसे और उसके पूरे परिवार को बदनाम करने की धमकी देने लगा। वह पीडि़ता पर उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा, पर पीडि़ता किसी प्रकार आरोपी के बातों को टालती रही। पर लोकलाज के कारण युवती ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी।
पर आरोपी द्वारा लगातार दी जा रही धमकियों से आखिर कार वह टूट गई। वीडियो डिलीट करने की शर्त पर इसी वर्ष नवंबर महीने में आरोपी ने पीडिता के साथ रेप किया। पर इसके बाद भी उसने वह वीडियो डिलीट नहीं की और इसे टालने लगा। यहीं नहीं वह फिर से उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। इसके बाद पीडि़ता ने हिम्मत दिखाई और अपनी आपबीती परिजनों को बता दी। परिजनों ने इसकी शिखायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामलो को गंभीरता से लिया और उनका मेडिकल कराया। 12 दिसंबर को युवती की शिकायत पर बिंदापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की तहकीकात शुरू कर दी है। इसइधर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।                                     

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.