Thursday, Sep 28, 2023
-->
new born baby stolen from esic hospital, stir

ईएसआईसी अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी, मचा हडकंप

  • Updated on 5/24/2023

नई दिल्ली, (जुनेद अख्तर):दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर 24 स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से बुधवार तडक़े अस्पताल के प्रथम तल से नवजात चोरी होने से हडक़ंप मच गया। बच्चा चोरी की पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में एक महिला नवजात बच्चे को ले जाती हुई दिख रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है। बच्चा चोरी होने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 
गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी निवासी तनवीर की पत्नी इशरत को प्रसव पीड़ा होने पर उसे मंगलवार सुबह 4:30 बजे प्रसव के लिए ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीब 7:30 बजे इशरत ने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म के बाद परिजनों में खासा हर्ष था। डिलीवरी के बाद इशरत को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। बुधवार सुबह इशरत जब सोकर उठी तो उसे अपने पास से बच्चा गायब मिला। उसने वार्ड की नर्स से अपने बच्चे के बारे में पूछा तो उन्होंने अनभिज्ञता जारी की। इसके बाद महिला व परिजनों ने बच्चे की खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। 
परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा, बच्चा ले जाते एक महिला कैमरे में कैद 
बच्चे के गायब होने पर परिजनों ने ईएसआईसी अस्पताल में हंगामा कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले तो उसमें एक महिला बच्चा ले जाते हुए दिखाई दी। बच्चा चोरी होने के बाद से इशरत, तनवीर व उनके परिजनों का हाल बेहाल है। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने तनवीर की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ बच्चा चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। 
सीसीटीवी फुटेज के सहारे में पुलिस जुटी महिला की तलाश में 
इस संबंध में एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी का कहना है कि इस मामले में थाना सेक्टर 24 में अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। बच्चे की बरामदगी और आरोपी महिला को गिरफ्तार करने के लिए तीन पुलिस टीम गठित की गई है। जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर नवजात बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा। 
ईएसआई के स्टॉफ की मिली लापरवाही तो होगी कार्रवाई 
वहीं इस मामले में अस्पताल के निदेशक का कहना है कि पूरे मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि आखिर आरोपी महिला वार्ड तक कैसे पहुंची। अगर इस मामले में अस्पताल के स्टॉफ की लापरवाही सामने आती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.