Sunday, May 28, 2023
-->
New secrets of fraudsters in jail opened, cheating game reached 4 crores

जेल में बंद जालसाज के नए राज खुले, 4 करोड़ तक पहुंचा ठगी का खेल, आरोपी को रिमांड पर लेगी पुलिस

  • Updated on 5/12/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। 3 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी में जेल में बंद जालसाज के कुछ और काले कारनामे सामने आए हैं। फोरेक्स ट्रेडिंग (विदेशी मुद्रा) कारोबार में निवेश पर डबल मुनाफा होने का सपना दिखाकर 2 और व्यक्तियों से करीब 88 लाख रुपए ठग लिए गए थे। 

विदेशी मुद्रा कारोबार का सच
ऐसे में जालसाजी का यह खेल अब लगभग 4 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 2 नई एफआईआर दर्ज की हैं। पूछताछ के लिए आरोपी को जल्द रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है। गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले यह मामला प्रकाश में आया था। 

डबल मुनाफे का दिखाया सपना
शिकायत मिलने पर पुलिस ने लोकेश राजपूत निवासी क्लासिक रेजीडेंसी सोसाइटी राजनगर एक्सटेंशन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लोकेश पर तब 2 व्यक्तियों से 3 करोड़ 5 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगा था। जेल में बंद जालसाज के खिलाफ पुलिस को 2 नए मामलों में शिकायत मिली है। 

लाभ की लालसा में मूल भी गंवाया
आरोप है कि पूनम कालिया निवासी गगन विहार एक्सटेंशन दिल्ली से 74 लाख और नीरज कुमार निवासी बिहारी शरणम सोसाइटी राजनगर एक्सटेंशन से लोकेश ने 14 लाख रुपए ऐंठ लिए थे। पेशे से अधिवक्ता पूनम ने खुद के अलावा कुछ जानकारों एवं रिश्तेदारों से रकम जुटाकर दी थी। 

88 लाख की हेराफेरी के नए मामले
पहली मुलाकात के दरम्यान लाकेश और उसके दोस्त अमन गिल उर्फ हरनेक सिंह ने खुद को अलग-अलग कंपनी का मालिक बताया था। दोनों ने कहा था कि वह फोरेक्स ट्रेडिंग (विदेशी मुद्रा) का कारोबार करते हैं। इस कारोबार में रकम निवेश करने पर सिर्फ 6 माह के भीतर डबल मुनाफा होता है। 

पुलिस ने बढ़ाया जांच का दायरा
आरोपी मूल रूप से बुलंदशहर के नरसैना थानांतर्गत पिलखनी गांव का रहने वाला है। उधर, सिहानी गेट थाना प्रभारी सौरभ विक्रम सिंह ने बताया कि लोकेश राजपूत के विरूद्ध 2 नए मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपी को इन मामलों में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
 

comments

.
.
.
.
.