- नाईट कर्फ्यू के पालन को लेकर दिल्ली पुलिस हुई सख्त - दिल्ली पुलिस व सरकार की अपील लोग घर में परिवार के साथ मनाए जश्न नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नव वर्ष के मौके पर देर रात तक जश्न मनाने वाले लोग इस बार घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे। नाईट कफ्र्यू के चलते रात 11 बजे के बाद दिल्ली की सडक़ों पर निकलना मना है। उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त एक्शन लिया जाएगा। दिल्ली सरकार और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नव वर्ष के मौके पर वह घरों से बाहर न निकलें। घर में ही रहकर परिवार के साथ जश्न मनाएं। जानकारी के अनुसार, नव वर्ष की पूर्व संध्या के मौके पर दिल्ली में अलग-अलग जगह पर बड़े आयोजन किए जाते हैं। विभिन्न होटलों के अंदर नए साल की पार्टी आयोजित की जाती है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं। दिल्ली के अधिकांश होटल, बार, रेस्टोरेंट आदि नये साल के मौके पर फूल होते हैं। खासतौर से कनॉट प्लेस के आसपास नये साल पर जश्न मनाया जाता है। यहां पर हजारों की संख्या में लोग जश्न के लिए इक्_ा होते हैं। सेंट्रल पार्क में भी बड़ी संख्या में लोग इक_ा होते हैं। दिल्ली में कोविड संक्रमण के बढ़ने की वजह से इस वर्ष इस तरह के आयोजन देर रात तक नहीं चल सकेंगे। नाईट कर्फ्यू के चलते रात 11 बजे से पहले लोगों को घर लौटना होगा। दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। किसी भी प्रकार का हुड़दंग करने वाले और ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड को ध्यान में रखते हुए परिवार के साथ घर पर ही जश्न मनाएं। उधर सुरक्षा और नाईट कफ्र्यू को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस सडक़ों पर तैनात रहेगी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नव वर्ष को लेकर आयोजित होने वाले उन कार्यक्रमों में लोगों को जाने की अनुमति होगी, जिसे सरकार से अनुमति है। बिना अनुमति वाले सभी कार्यक्रम और जश्न को रात 11 बजे से पहले ही खत्म किया जाएगा। सभी होटल, रेस्तरां और बार को भी डीडीएमए की गाइड लाइन से अवगत करा दिया गया है। इसके बावजूद अगर कोई इसका उल्लंघन करेगा, तो उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा एक्शन लिया जाएगा।
मोदी सरकार ने मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में AFSPA कानून 6 महीने के लिए...
मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा लें PM मोदी, सर्वदलीय बैठक बुलाकर हल...
दिल्ली सेवा विवाद : दलीलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र, दिल्ली...
दिल्ली में मोहल्ला बस योजना : DTC ई-बसें खरीदने के लिए करेगी करार
अडाणी पोर्ट्स 19.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अन्य बॉन्ड वापस खरीदेगी
अडाणी मामले में कांग्रेस ने SEBI जांच पर उठाए सवाल, जेपीसी की मांग...
उज्जैन में सड़क पर खून से लथपथ मिली 12 वर्षीय लड़की, जांच में...
राहुल गांधी ने कुलियों के साथ मुलाकात का वीडियो जारी कर महंगाई और...
दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर करना पड़ सकता है अयोध्या का भी विस्तार :...
दिल्ली में चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट- पीट कर हत्या