आतंकी और गैंगस्टर का नेक्सस,एनआईए ने 6 राज्यों में 122 जगहों पर छापे 20 हिरासत में कैश व हथियार बरामद, 28 गैंगस्टरों पर एनआईए की नजर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, नीरज बवाना के गैंगस्टर मुख्य निशाने पर
नई दिल्ली 17 मई(नवोदय टाइम्स): गैंगस्टर और आतंकियों के नेक्सस को तोडऩे के लिए एक बार फिर राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने दिल्ली,पंजाब,हरियाणा,राजस्थान समेत 6 राज्यों में करीब 122 से अधिक जगहों पर छापे मारे। इन छापो में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भारी मात्रा में ड्रज्स,करीब 20 लाख से अधिक कैश डिजीटल दस्तावेजों को बरामद किया है। मामले में अब तक 20 से अधिक लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। बता दे कि इससे पूर्व में एनआईए अब तक एक साल में आतंकी और गैंगस्टरों के नेटवर्क को तोडऩे के लिए 400 से अधिक रेड कई राज्यों में मार चुकी है और अब तक मामले में हथियार,ड्रज्स समेत कई गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया गया है।
लारेंस ,बरार सहित कई गैंगस्टरों ने आतंकी संगठनों से मिलाया हाथ एनआईए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022 में कुछ इनपुट के बाद से गैंगस्टरों और आतंकी संगठनों पर नजर रखी गई,जिसमें पाया गया कि भारत सहित अरब देशों में कई कॉल की गई और कई संदिज्ध खातों में करोड़ों रुपए का लेन-देन हुआ। जिसके बाद पता चला कि मौजूदा समय में आतंकी अब भारत में गैंगस्टर नेटवर्क का इस्तेमाल कर शांति में खलल डालना चाहते है। जिसके तहत उन पर कार्रवाई शुरु की गई। इसी के तहत बुधवार को उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में छापेमारी की गई। ये छापेमारी अभी तक जारी है। पंजाब में मोगा के अलावा निहाल सिंह वाला तलवंडी भंगेरिया में भी एनआईए की टीम पहुंची है।
28 गैंगस्टर बैठे है 14 देशों में ,जो चला रहें है आतंकी-गैंगस्टर नेक्सस खुफिया इनपुट के मुताबिक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, नीरज बवाना समेत करीब 28 गैंगस्टर्स हैं, जो काफी समय से 14 देशों में बैठकर अपना नेकस्स चला रहे हैं। इनमें से अधिकांश गैंगस्टर खालिस्तानी संगठन सहित कश्मीर ,केरल से जुड़े प्रतिबंधित संगठनों से मिल गए है,जिस पर गृह मंत्रालय ने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए थे। इन राज्यों में इतने छापे दिल्ली- एनसीआर में 32 जगह पंजाब-चंडीगढ़ में 65 जगह राजस्थान में 18 जगह मध्य प्रदेश में 2 जगह और यूपी में 5 जगह छापेमारी
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी