कैब चालक को बंधक बना कैब लूटने वाले बदमाशों का नहीं मिला सुराग
नई दिल्ली, 17 अगस्त (नवोदय टाइम्स): नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहाडग़ंज साइड से ओला कैब बुक कर कैब चालक को बंधक बना दादरी के रास्ते में फैंक कार लूट कर फरार हुए तीन बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिये उनकी पहचान करने के लिये नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वहीं उस मौबाइल की भी तलाश की जा रही है जिससे ओला कैब बुक करवाई गई थी।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पुलिस के अनुसार पीड़ित कैब चालक अनूप सिंह चौहान परिवार के साथ पुल प्रह्लादपुर इलाके में रहते हैं। ओला के साथ टैक्सी चलाते है। अनूप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 अगस्त की आधी रात करीब 12:40 बजे वह सवारी छोडकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आ रहे थे। उसी समय ओला कंपनी से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दादरी के लिए बुकिंग मिली।
इन्होंने यात्री द्वारा मोबाइल से गई बुकिंग नंबर से बात करके लोकेशन ली। कैब लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पहाडग़ंज साइड लेकर पहुंचे। करीब 25 से 30 साल के तीन लडक़े ओटीपी बताकर कैब में बैठ गए। अनूप ने रिंग रोड इन्दप्रस्थ पर बने पंप से सीएनजी भरवाई। इसके बाद सराय काले खां फ्लाईओवर क्रॉस करके सर्विस रोड पर चाय की रेहड़ी पर तीनों लडकों ने चाय व सिगरेट पी। तडक़े समय करीब 3. 25 हुआ था।
दादरी से लगभग चार किलोमीटर पहले अगली सीट पर बैठे लडक़े ने लघुशंका करने के लिए कैब रुकवाई। बाकी दोनों लडक़े पिछली सीट पर बैठे थे। अचानक उन दोनों ने अनूप की गर्दन में हाथ डालकर गाड़ी की पिछली सीट पर खींच लिया। उसके बाद सीट के नीचे पायदान पर पैरों में डाल लिया। विरोध करने पर मारा पीटा। दोनों ने कैब चालक की आंखों पर पट्टी बांध दी। तीसरे बदमाश ने कैब स्टार्ट कर चलाना शुरू कर दिया।
अनूप को पता नहीं चला कि तीनों बदमाश कार को कहां ले जा रहे थे। सुबह करीब 4 बजे हापुड़ टोल के पास नहर किनारे बदमाश उसे कार से गिरा कर कार लेकर फरार हो गए। कार में तीन मोबाइल फो, पर्स जिसमें तीन हजार रुपये, डीएल, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड भी रखा था।
पीड़ित अनूप किसी प्रकार अपने घर पहुंचे। वहां से पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने अनूप को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बुलाया जिसके बाद पुलिस ने कैब चालक के बयानों व शिकायत के आधार पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
मणिपुर के चुराचांदपुर में एक द्वार पर ‘न्याय' लिखा हुआ पुतला लटका...
कांग्रेस को प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में उपदेश नहीं देना चाहिए,...
पत्रकारों पर छापेमारी की कार्रवाई की पत्रकार संगठनों ने की निंदा
अब महापौर शैली ओबरॉय विदेश यात्रा संबंधी राजनीतिक मंजूरी के लिए हाई...
पत्रकारों पर छापे : कांग्रेस बोली - जाति जनगणना के निष्कर्षों से...
107 सांसदों और विधायकों के खिलाफ नफरती भाषण देने के मामले : ADR
महाराष्ट्र : नांदेड़ सरकारी अस्पताल में 48 घंटों में 31 मरीजों की...
PM मोदी के 10 साल के शासन में ‘‘अडाणी' के अलावा ‘‘आम आदमी' को...
पत्रकारों के आवासों पर छापे 'हारती हुई भाजपा' की निशानी : अखिलेश...
AAP का तंज- पत्रकारों को पकड़ के चाइना से लड़ने की नौटंकी कर रहे हैं...