Sunday, May 28, 2023
-->
notorious-burglar-caught-with-partner

साथी के साथ धरा गया कुख्यात सेंधमार

  • Updated on 4/15/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।
द्वारका जिला के डाबरी थाना पुलिस ने घर में चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने कुछ दिनों पहले ही एक वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के कब्जे से घर से चोरी हुए सोने चांदी के आभूषण बरामद किये गए है। आरोपी की शिनाख्त राजेंद्र उर्फ फालू निवासी मधु विहार, सुधीर वर्मा निवासी उतम नगर के रूप मे हुई है। 
डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि बीते दिनों मधु विहार इलाके में एक घर में चोरी की वारदात हुई थी। जिसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए डाबरी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। उसके बाद आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया इस बीच पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त हो गई जिसके बाद पुलिस टीम ने बीते बुधवार को राजेंद्र उर्फ फालू को गंदा नाला मधु विहार से धर दबोचा उससे पूछताछ के बाद उसके साथी सुधीर वर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चांदी के बने आभूषण भी बरामद कर लिये है। फिलहाल पुलिस को जांच मे पता चला है कि राजेंद्र पर पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज है वह अभी हाल में ही जमानत पर रिहा होकर आया था लेकिन फिर से वारदात को अंजाम देने लगा। पुलिस पूछताछ कर अन्य मामलो के बारे में पता लगाने की कोशिश  कर रही है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.