Saturday, Jun 03, 2023
-->
notorious-crook-arrested-from-delhi-reward-of-six-lakhs-prshnt

दिल्ली से कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, छह लाख रुपए का था इनाम

  • Updated on 11/11/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली में शाहदरा (Shahdara) के सुभाष पार्क में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद बुधवार सुबह एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया। उसके सिर पर छह लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाह ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने हासिम उर्फ बाबा के घर के निकट गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया।     

बिहार चुनाव में मिली हार पर बोले चिराग- LJP मजबूत हुई, NDA की जीत को बताया मोदी की जीत

पुलिस दल पर चलाई गोली
उन्होंने बताया, हासिम को सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर उसकी प्रेमिका के घर से बाहर आते हुए देखा गया। उसने पुलिस की मौजूदगी को भांपते हुए पुलिस दल पर गोली चला दी, जिसके बाद कुछ समय के लिए दोनों ओर से गोलीबारी हुई।     

NDA की जीत और तेजस्वी की हार के बाद वायरल हुए ये Funny memes

जब्त हुई गोलियां और मोटरसाइकिल
हासिम के बाएं पैर में गोली लगी है और उसे जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि हासिम के पास से नौ एमएम पिस्तौल, पांच गोलियां और मोटरसाइकिल जब्त हुई। 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.