नई दिल्ली/संजीव शर्मा। कविनगर की कोठी नंबर केडी-12 में 3 सितम्बर की रात को करोड़ों रुपए की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के सरगना एवं देश के कुख्यात चोर इरफान उर्फ उजाले को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने चुराई गई हीरे और सोने की करोड़ों रुपए की ज्वैलरी बरामद की है।
पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से गैंग सरगना उजाले फरार चल रहा था। जबकि उसकी पत्नी, बहन, गर्लफ्रेंड और ड्राइवर समेत 11 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस की मानें तो आरोपी उजाले जैगुआर और स्कॉर्पियो जैसी लग्जरी गाडिय़ों से देश के विभिन्न राज्यों में जाकर वहां की आलीशान कोठियों में चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम देता है।
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि कविनगर पुलिस और जिले की स्वाट टीम ने सीतामढ़ी बिहार निवासी इरफान उर्फ उजाले को गिरफ्तार किया है। उसने उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री अतुल गर्ग के पड़ोसी एवं लोहा कारोबारी कपिल गर्ग की कोठी से करोड़ों रुपए की ज्वैलरी चुराने की बात कबूली है।
एसपी सिटी का कहना है कि इरफान उर्फ उजाले के खिलाफ दिल्ली, यूपी, पंजाब, गोवा, तेलंगाना और बिहार समेत देश के विभिन्न राज्यों में बड़ी चोरी के 25 मामले दर्ज हैं। चोरी की सैकड़ों घटनाओं को अंजाम देने के बावजूद आरोपी उजाले को देश की पुलिस चंद बार ही गिरफ्तार कर सकी है। उजाले ने पुलिस को बताया कि वह बीते 10 सालों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।
पेचकस व कटर लेकर अकेला कोठियों में घुसता है उजाले एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपी इरफान उर्फ उजाले वैसे तो लग्जरी गाडिय़ों से अपने ड्राइवर व साथियों के साथ चोरी करने निकलता है, लेकिन कोठियों में वह अकेले ही नंगे पांव पेचकस और कटर लेकर घुसता है।
कुख्यात चोर हमेशा कोठियों में पीछे के रास्ते से घुसता है और खिड़कियों की ग्रिल और जाली काटकर वह अंदर दाखिल हो जाता है। उजाले ने पुलिस को बताया कि लोहा कारोबारी की कोठी में भी वह पीछे के रास्ते से ही अकेले घुसा था। जबकि उसके अन्य साथी और ड्राइवर बाहर स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे थे।
पुलिस से बचने को नेपाल और मुम्बई भाग गया था एसपी सिटी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने गैंग सरगना की पत्नी गुलशन परवीन, ड्राइवर शोएब, बरेली निवासी साथी इमरान, विक्रम कुमार, अलीगढ़ निवासी गर्लफ्रेंड रूपाली, साथी मोहम्मद मुजाहिद, मोहम्मद सरबरूल हुदा, बहन लाडली खातून और इरफान से चोरी की ज्वैलरी खरीदने वाले सुनार अलीगढ़ निवासी मुरारी वर्मा, शिवम वर्मा व धीरज वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जबकि मुख्य आरोपी इरफान फरार चल रहा था।
पूछताछ में पता चला है कि इरफान पुलिस से बचने के लिए नेपाल और मुम्बई में जाकर छिप गया था। एसपी सिटी ने बताया कि इरफान की पत्नी गुलशन परवीन और बहन समेत कई आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। जबकि उसका ड्राइवर शोएब और साथी इमरान अभी जेल में बंद हैं।
पहले गड्ढे में दबाई चुराई ज्वैलरी, बाद में गिरवी रख दी एसपी सिटी की मानें तो आरोपी इरफान ने पूछताछ में बताया कि लोहा कारोबारी की कोठी में चोरी करने के बाद वह अपने गांव सीतामढ़ी बिहार चला गया था। वहां उसने कुछ दिनों के लिए चुराई गई ज्वैलरी को अपने खेत के गड्ढे में दबा दी थी। इसके बाद ज्वैलरी को बिहार के मुजफ्फरपुर व दरभंगा के सुनारों के यहां गिरवीं रखकर मोटी रकम ले ली थी। कुछ ज्वैलरी को उसने बेच भी दिया था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी के अलावा चार गर्लफ्रेंड भी हैं। जो राजस्थान के सवाईमाधोपुर, मुम्बई, अलीगढ़ और आगरा में रहती हैं। इनमें से एक अलीगढ़ निवासी रूपाली को पुलिस ने उक्त घटना में भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बिहार में गरीबों के मसीहा के रूप में जाना जाता है उजाले एसएचओ कविनगर अब्दुर रहमान सिद्दीकी की मानें तो आरोपी उजाले की बिहार के सीतामढ़ी में गरीबों के मसीहा के रूप में पहचान है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह आलीशान कोठियों से ज्वैलरी चुराने के बाद उसे बेचकर गरीबों में पैसा खर्च करता है।
इरफान ने चोरी के पैसे से करीब दर्जन भर गरीब लड़कियों की शादी कराने और गांव में नाली, खडंजा आदि बनवाने की बात कबूली है। एसएचओ की मानें तो आरोपी ने बताया कि पैसा न होने पर भी वह ब्याज पर पैसा लेकर गरीबों की मदद करता है। जो भी उसके दर पर आता है वह उसकी मदद जरुर करता है।
पत्नी गुलशन परवीन लड़ रही जिला पंचायत सदस्य का चुनाव पुलिस की मानें तो आरोपी इरफान उर्फ उजाले ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी गुलशन परवीन सीतामढ़ी बिहार में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही है। क्षेत्र के लोगों की डिमांड पर ही उसने अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा है।
बताया गया है कि विरोधियों द्वारा जो पैसे आदि लोगों में बांटे गए हैं उन पैसों को लोगों ने गुलशन परवीन के चुनाव में खुद ही खर्च कर दिया। पुलिस का कहना है कि गुलशन मतदाताओं से अपने लिए वोट की भीख मांग रही है। वह कह रही है कि उनकी खातिर ही वह जेल गई और उसके पति इरफान भी उन्हीं लोगों की मदद करने के लिए देश भर में चोरी करता है। एक सवाल के जवाब में इरफान का कहना था कि उसका राजनीति में आने का कोई विचार नहीं है।
उजाले के आत्मविश्वास को देख भौंचक्के रह गए एसपी सिटी एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने आरोपी से पूछताछ की। उससे तमाम घटनाओं के बारे में पूछा। इरफान ने बताया कि वह दिल्ली में एक जज और गोवा में गर्वनर के पड़ोसी के यहां बड़ी चोरी कर चुका है। आत्मविश्वास से लबरेज इरफान ने एसपी सिटी से कहा कि वह आजतक भी किसी वारदात में रंगे हाथ नहीं पकड़ा गया।
वारदात के दौरान न तो किसी कोठी के सिक्योरिटी गार्ड ने उसे पकड़ा और न ही कोठियों में पलने वाले कुत्तों ने उसपर हमला किया। इरफान ने एसपी सिटी के सामने दावा किया वह किसी भी कोठी में कोई सामान रख दें, उस सामान को वह बड़ी साफगोई से चुराकर ला देगा। आरोपी के इस आत्मविश्वास को देखकर एसपी सिटी और एसएचओ कविनगर भौंचक्के रह गए। एसपी सिटी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।
दिल्ली पुलिस से किया वादा निभा रहा था उजाले पुलिस का कहना है कि आरोपी उजाले ने करीब तीन साल पहले दिल्ली में ताबड़तोड़ चोरी की घटनाएं कर दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा दी थी। उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने पुलिस को भरोसा दिया था कि वह आज के बाद दिल्ली में कभी चोरी नहीं करेगा।
दिल्ली पुलिस को दिए वायदे पर इरफान खरा भी उतर रहा था। इरफान का कहना है कि उसने दिल्ली को छोडक़र गाजियाबाद को अपना निशाना बना लिया था। कोठी नंबर 12 में वारदात से पूर्व उसने राजनगर और आरडीसी में कई कोठियों में चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सका। जिसके बाद उसने लोहा कारोबारी की कोठी को अपना निशाना बना लिया।
आरोपी ने बैंगलोर पुलिस पर 40 लाख रुपए हड़पने का भी आरोप लगाया। उसने बताया कि बैंगलोर में चोरी की एक घ्टना में उसे मात्र डेढ़ लाख रुपए मिले थे। इस घटना के बाद उसने हैदराबाद में चोरी की बड़ी वारदात की। लेकिन जब बैंगलोर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसके घर से 40 लाख रुपए बरामद हुए थे। इस रकम को बैंगलोर पुलिस ने बरामदगी में नहीं दिखाया था।
नये संसद भवन के उद्घाटन से पहले बढ़ाई गई नई दिल्ली की सुरक्षा
ब्रेस्ट मिल्क से बनी कॉफी सर्व करेगा ये कैफे, प्रचार के बाद सोशल...
5 डोर वाली महिंद्रा थार एसयूवी की लॉन्चिंग हुई पोस्टपोंड, अब अगले...
नीति आयोग की बैठक का बॉयकाट, BJP ने पूछा- मोदी विरोध में कहां तक...
Satya Prem Ki Katha का फर्स्ट सॉन्ग 'नसीब से' Out, कार्तिक-कियारा की...
Special report: आधुनिक प्रौद्योगिकी से लैस है नया संसद भवन, जानें और...
अधिकारी ईमानदारी, मेहनत से करें काम, उन्हें कोई छू नहीं सकता: वीके...
यासीन मलिक को मृत्युदंड दिलाने के लिए एनआईए उच्च न्यायालय पहुंचा
सेवा विभाग की महिला अधिकारी ने AAP के मंत्री से जताया खतरा, मांगी...
Cannes 2023: व्हाइट परी बन Anushka ने कान्स में किया डेब्यू, खूबसूरती...