नई दिल्ली/टीम डिजीटल। फेस्टिवल सीजन को देखकर सरकारी तंत्र ने आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं। अगले कुछ दिनों के भीतर 4 महत्वपूर्ण पर्व हैं। मोहर्रम, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखना जरूरी है। इसके मद्देनजर 7 प्रशासनिक अधिकारियों को अह्म जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस बीच डीएम एवं एसएसपी ने मोहर्रम जुलूस रूट का भ्रमण किया। प्रस्तावित रूट पर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में मातहतों को दिशा-निर्देश दिए गए। जनपद गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा एवं शिवरात्रि पर्व सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से निपटने के बाद आगामी त्योहारों से जुड़ी तैयारी प्रारंभ हो गई हैं। अगस्त माह में 4 महत्वपूर्ण पर्व हैं।
9 व 10 अगस्त को मोहर्रम, 12 अगस्त को रक्षाबंधन, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस व 18 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व है। चारों पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था को पटरी पर रखने की कवायद तेज हो गई है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. ने रविवार को सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने को पैदल गश्त की।
डीएम व एसएसपी ने घंटाघर कोतवाली क्षेत्र में मोहर्रम जुलूस रूट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए गए। मोहर्रम पर्व पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जुलूस निकाले जाने हैं। डीएम ने कहा कि जुलूस में किसी प्रकार का विघ्न न पड़े, इसे लेकर जरूरी तैयारियों को अंजाम दिया जाएगा।
वहीं, चारों त्योहारों को देखकर जिलेभर में 7 प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह, एसडीएम विनय कुमार सिंह, एसडीएम लोनी संतोष राय, एसडीएम मोदीनगर शुभांगी शुक्ला, एसीएम चंद्रेश कुमार सिंह को अहम जिम्मा सौंपा गया है।
इसके अलावा जीडीए ओएसडी सुशील चौबे व अपर नगर मजिस्ट्रेट शाल्वी शुक्ला को अलग-अलग थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था की निगरानी का दायित्व दिया गया है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
वित्तमंत्री सीतारमण आज पेश करेंगी आम बजट 2023-24, जनता को राहत की...
आर्थिक समीक्षा भारत के विकास पथ का विस्तृत विश्लेषण प्रस्तुत करती है...
राष्ट्रपति अभिभाषण 2024 के आम चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र:...
पूर्व PM मनमोहन सिंह ब्रिटेन में ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट ऑनर' से...
फिल्म 'पठान' की कामयाबी को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
अडाणी विवाद मामले में मुख्य आर्थिक सलाहकार का टिप्पणी से इनकार
अदाणी समूह के खिलाफ निष्पक्ष जांच को लेकर AAP सांसद संजय सिंह ने PM...
भारतीय कुश्ती महासंघ प्रकरण : बबीता फोगाट समिति में शामिल
केंद्र ने कोर्ट से कहा - ‘पीएम केयर्स फंड' एक सरकारी कोष नहीं है
उद्योग जगत को बजट में लीक से हटकर कदमों के ऐलान की उम्मीद