Friday, Sep 29, 2023
-->
nsa ajit dobhal takes control at tabligi jamat vbgunt

तबलीगी मरकज में अजित डोभाल की धमाकेदार एंट्री, खाली कराया निजामुद्दीन मरकज

  • Updated on 4/1/2020

नई दिल्ली टीम डिजिटल। मरकज (markaz) प्रमुख मौलाना साद (maulana saad) को राजी करने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (natianal security advisor) अजित डोभाल ने 36 घंटों में पूरे निजामुद्दीन मरकज़ (nizamuddin markaz) की बंगालवाली मस्जिद को खाली करवा लिया। हालांकि मरकज प्रमुख ने सिर्फ हजार के करीब नमाजियों के अंदर होने की बात कही थी, मगर जब बाहर निकाल कर गिनती की गई तो कुल मिलाकर 2361 नमाजियों को अभी तक बाहर किया जा चुका है। फिलहाल बंगाल वाली मस्जिद को पूरी तरह खाली करवा लिया गया है। 

दिल्ली पुलिस ने वीडियो जारी कर किया दावा, मरकज के सदस्यों को पहले ही दी गई चेतावनी

गृह मंत्रालय ने कराई मरकज में अजित डोभाल की एंट्री

दिल्ली में किसी नए बवाल के खड़ा होने से पहले ही इसे रोकने और मरकज़ को खाली करवानी की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय ने एनएसए अजित डोभाल को दी थी। डोभाल ने दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की मदद से मरकज़ को 36 घंटों के सघन ऑपरेशन के बाद खाली करवा लिया है। सुबह चार बजे तक मरकज़ को पूरी तरह खाली करवाया। हालांकि इस सारे ऑपरेशन का सबसे कठिन हिस्सा मौलाना साद को इसके राजी करवाना था। सुबह तक 2100 और लोगों को यहां से निकाला गया।

तबलीगी जमात पर भड़के नकवी बोले- तालिबानी जुर्म है ये, गुनाह को नहीं किया जा सकता माफ

मौलाना साद को किया राजी, सिर्फ जांच के बाद छोड़ दिया जाएंगे कब्जेदार
28 मार्च की रात दो बजे यहां पर पहुंचे अजित डोभाल ने सबसे पहले मौलाना साद को विश्वास में लिया था। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने मौलाना साद को समझाया था कि कब्जेदारों की कोरोना की जांच के बाद उन्हें छोड़ दिया जाएगा। गौर तलब है कि मरकज से लौटे इंडोनेशिया मूल के नौ लोग तेलंगाना के करीम नगर में कोरोना के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए थे। लिहाजा डोभाल अपनी सुरक्षा एजेंसियों के जवानों की सेहत को लेकर भी चिंतित थे। 

मरकज मामले में बोले अमानतुल्लाह, मैंने 23 मार्च को ही पुलिस को सब बता दिया, क्यों नही हटाए गए लोग

मनीष सिसौदिया ने दी सारे ऑपरेशन की जानकारी, बाहर आए 2361 कब्जेदार
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने सारे ऑपरेशन की जानकारी देते हुए बताया कि इन लोगों को दिल्ली के द्वारका सेक्टर 9 में ढाई हजार बेड का क्वारंटाईन सेंटर में रखा जाएगा। ये दिल्ली सरकार का नया अस्पताल है मगर अभी तक इसे चालू नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि सुबह चार बजे तक बंगालवाली मस्जित को पूरी तरह खाली करवा लिया गया था। 

दिल्ली को शांत कराने पहुंचे NSA अजीत डोभाल, जानें क्यों कहे जाते हैं भारत के जेम्स बॉन्ड

अच्छा मुस्लिम बनाने के लिए की गई थी तबलीगी जमात की स्थापना
तबलीगी जमात को मौलाना साद के दादा मौलाना इलियास कांधलवी ने की थी। ये जमात एक अच्छा मुसलमान बनने के लिए कुरान पर जोर देता है। दक्षिण एशिया में कट्टरपंथी प्रचार के लिए भी तबलीग का इस्तेमाल किया जाता रहा है।

comments

.
.
.
.
.