Wednesday, Mar 22, 2023
-->
nurse living in live-in relationship committed suicide

लिव इन रिलेशनशिप में रह रही नर्स ने की आत्महत्या

  • Updated on 7/13/2022

नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे नोएडा में सेक्टर 62 स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में एक नर्स ने बुधवार सुबह अपने फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका एमबीए कर रहे एक छात्र के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। थाना सेक्टर 58 पुलिस को मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

पुलिस के मुताबिक अमिता पालीवाल (29) सेक्टर 62 स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में आदित्य पालीवाल नाम के युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। वह सेक्टर 62 के एक निजी अस्पताल में नर्स थी। अमिता ने सुबह करीब छह बजे अपने फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतका आदित्य पालीवाल नाम के युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। आदित्य एक कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस ने मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। आत्महत्या का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। न ही पुलिस को मृतका के पास कोई सुसाइड नोट मिला है। पुलिस मामले में आदित्य से पूछताछ कर रही है। परिजनों की तरफ पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह का कहना है कि यदि मृतका के परिजन शिकायत करते हैं तो मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.