नई दिल्ली। टीम डिजिटल। बाहरी जिला स्पेशल स्टॉफ में तैनात दो हेड कांस्टेबल जब मंगोलपुरी स्थित यारों दा अड्डा के नाम से मशहूर एक बार रेस्टोरेंट में गए। उन्होंने वहां पर लड़कियों का अश्लील डांस देखा और अवैध शराब परोसते हुए कर्मचारियों को देखा। मामले को जब उन्होंने मोबाइल फोन में कैद करने की कोशिश की।
उसी वक्त कर्मचारियों ने दोनों पुलिस वालों को जबरन पकड़ा और गाली गलौच कर उनकी डंडों व हाथ पैरों से बुरी तरह से पिटाई करके अधमरा कर दिया। हैरान करने वाली यह बात है कि दोनों पुलिस वालों को मंगोलपुरी पुलिस वालों के सामने पीटा गया था।
जिससे साफ हो गया कि मंगोलपुरी पुलिस की किस तरह से रेस्टोरेंट वालों से मिलीभगत थी। दोनों पुलिस को अस्पताल में भर्ती करने तक ही नौबत आ गई थी। पुलिस उपायुक्त ने मामले में संज्ञान लेते हुए मंगोलपुरी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल को लाईन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दे दिये हैं।
मंगोलपुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर रेस्टोरेंट मालिक खुशी राम दो वर्कर शंकर लाल और फारूख को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रेस्टोरेंट से कुछ सबूत,सीसीटीवी कैमरों की फुटेज,अवैध शराब की बोतलें, व मोबाइल फोन से बनाई कुछ वीडियो जब्त की हैं। रेस्टोरेंट नियमों पर चलाया जा रहा था या नहीं इसकी जांच डीआईयू को सौंपी गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते शुक्रवार को स्पेशल स्टॉफ में तैनात हेड कांस्टेबल नवीन को हरियाणा मैत्री भवन, मंगोलपुरी के पास यारों दा अड्डा के नाम से एक बार रेस्टोरेंट चल रहा है, जिसमें हरियाणा की अवैध शराब परोसी जाती है और लड़कियों द्वारा अश्लील डांस किया जाता है। नवीन अपने एक और अन्य साथी हेड कांस्टेबल नरेन्द्र के साथ मौके पर पहुंचा। रेस्टोरेंट में बैठकर नवीन अपने फोन से चुपचाप मोबाइल फोन से रिकॉर्डिंग करने लगा। जिसपर रेस्टोरेंट कर्मचारियों की निगाह पड़ गई। मामले की जानकारी मालिक और मैनेजर आदि को दी गई।
नवीन से इस बात को लेकर रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के बीच कहासुनी हो गई। मामला बढ़ता देखकर नवीन ने मंगोलपुरी थाने से हेड कांस्टेबल अजय को सहायता के लिये बुला लिया। लेकिन उसके सामने ही नवीन और उसके साथी की बुरी तरह से पिटाई की। काफी मशक्कत के बाद मामले को शांत किया गया। लेकिन जब तक नवीन और उसका साथी अधमरी हालत में हो चुका था। शुरूआती जांच में जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्टोरेंट मालिक आदि ने बताया कि मामला बिल के भुगतान को लेकर था। मगर जब पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
उसमें उनका दावा गलत साबित हुआ। दोनों पुलिस वालों की पिटाई वहां पर चल रही गलत और गैर कानूनी गतिविधियों को मोबाइल कैमरे में कैद करने को लेकर हुई थी। नवीन और नरेन्द्र को तुरंत उपचार के लिये भगवान महावीन अस्पताल भेजा गया। मंगोलपुरी थाने में आरोपियों के खिलाफ धारा 186/353/332/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मामला जब् पुलिस उपायुक्त तक पहुंचा,जिन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए हेड कांस्टेबल अजय को लाईन हाजिर कर दिया। ज्ञात हो कि स्पेशल स्टॉफ पुलिस ने पिछले करीब सात महीने में सिर्फ मंगोलपुरी इलाके में ही बीस से ज्यादा शराब तस्कर और जुआ अड्डों को पकड़ा है और दर्जनों आरोपियों को जेल भेजा है। जिससे इलाके में संगठित अपराध पर काफी हद तक लगाम लगाने में स्पेशल स्टॉफ कामयाब भी रहा है। Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने मार गिराए दो आतंकवादी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी:...
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां