Sunday, Mar 26, 2023
-->
once there was immense happiness of marriage, now the unbearable pain of triple talaq

कभी थी निकाह की अपार खुशियां, अब तीन तलाक का अहसनीय दर्द, 2 महिलाओं की दास्तां

  • Updated on 5/14/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। तीन बार तलाक बोलकर 2 महिलाओं को पतियों ने अपनी जिंदगी से बेदखल कर दिया। इसके पहले दोनों को ससुराल में काफी प्रताड़ित किया गया। गृहस्थी बचाने के लिए पीड़िताओं ने हरसंभव कोशिश की, मगर अब मानो सब-कुछ बिखर चुका है। बीच का कोई रास्ता ने दिखने पर दोनों ने पुलिस से शिकायत की है। 

तीन तलाक के 2 मामले आए
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में तीन तलाक के 2 मामले प्रकाश में आए हैं। पुलिस के मुताबिक राबिया निवासी ग्राम निडौरी का निकाह विगत 11 अप्रैल 2016 को परवेज के साथ कराया गया था। मेरठ के सिवाल खास में परवेज सपरिवार रहता है। इस दंपति के वर्तमान में 4 साल की बेटी है। 

4 साल की बेटी को भी ले गए
राबिया ने पुलिस को बताया कि 9 माह पहले बीमारी होने पर पति ने उन्हें मायके में छोड़ दिया था। तदुपरांत 2 मई को पति व सास आदि मायके आए। वहां से बहू को विदा कर साथ ले गए। बाद में ससुराल में पीड़िता के साथ गाली-गलौच कर मारपीट की गई। 4 मई को राबिया को पुन: मायके में छोड़ दिया गया। 

दहेज के लिए प्रताड़ित किया
विरोध करने पर पति तीन बार तलाक बोलकर चला गया। जाते समय वह इकलौती बेटी को भी साथ ले गया। उधर, तीन तलाक का दूसरा मामला भी कम गंभीर नहीं है। पीड़ित महिला का निकाह 2020 में संपन्न कराया गया था। निकाह के कुछ समय बाद से ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित करने का सिलसिला शुरू हो गया। 

दोनों मामलों में दर्ज हुई रिपोर्ट
पति, सास-ससुर व जेठानी आए दिन ताने मारते और मारपीट करते। आरोप है कि जेठ व देवर अक्सर रात में जबरन कमरे में आकर छेड़छाड़ करते। गत 9 मई को पति ने तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। वहीं, एसएचओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों प्रकरण में मारपीट, छेड़छाड़ एवं तीन तलाक की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.