Saturday, Mar 25, 2023
-->
one accused of gang-raping a dalit girl arrested

दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

  • Updated on 1/10/2023

नई दिल्ली,(जुनेद अख्तर):दिल्ली से सटे नोएडा में थाना फेस पुलिस ने दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म और लूटपाट करने वाले आरोपी को सेक्टर 88 फूल मंडी से सोमवार रात को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने साले के साथ मिलकर युवती से दुष्कर्म किया था। पुलिस टीमें दूसरे आरोपी की तलाश में दबिश दे रही हैं।

सेन्ट्रल नोएडा एडीसीपी साद मियां खां ने बताया कि एक दलित युवती ने 21 जुलाई 2022 को थाने में शिकायत दी थी कि वह एक कंपनी में नौकरी करती है। युवती कंपनी से छुट्टी के बाद रात करीब नौ बजे अपने घर सलारपुर जाने के लिए पैदल हौजरी कॉम्प्लेक्स की सर्विस रोड से जा रही थी। जब वह प्लॉट नंबर सी-50 के सामने पहुंची तो दो युवकों ने उसका मुंह दबाकर पार्क में खींच लिया। यहां पर आरोपियों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसका मोबाइल लूटकर भाग गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की थी। अब मामले में पुलिस ने सोमवार रात एक आरोपी को सेक्टर 88 फूल मंडी से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान संभल के गांव बहापुर निवासी जसवंत तोमर के रूप में हुई है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए फूल मंडी में चाय की दुकान खोलकर चाय बेच रहा था। आरोपी ने अपने साले अभय प्रताप के साथ मिलकर युवती से दुष्कर्म किया था। पुलिस अब आरोपी साले अभय की तलाश कर रही है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.