नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में थाना दनकौर पुलिस ने देवटा गांव निवासी सतीश हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी व एक अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि 12 साल के वैवाहिक जीवन पर एक साल का इश्क भारी पड़ गया। मृतक की पत्नी ने ही अवैध संबंध में बाधक बनने पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति सतीश की हत्या की थी। पत्नी का पिछले एक साल आरोपी प्रेमी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
ग्रेटर नोएडा जोन एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के देवटा गांव स्थित पशु अस्पताल में सतीश का शव मिला था। सतीश के सिर पर ईंट से हमला कर हत्या की गई थी। मृतक के भाई ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के दौरान मंगलवार को सतीश की हत्या करने वाले देवटा गांव से निवासी मंजीत, रामकिशोर और मृतक की पत्नी पूजा को गिरफ्तार किया है। एडीसीपी ने बताया कि रामकिशोर को शक के आधार पर 23 मई को हिरासत में लिया गया था। उसके फोन से कुछ सुबूत मिले। जिससे पता चला कि रामकिशोरी और पूजा के बीच पिछले करीब एक साल से अवैध संबंध थे। इसका पता सतीश को चल गया था। सतीश इसका विरोध करता था। घटना वाले दिन मंजीत और रामकिशोर ने पहले सतीश को जमकर शराब पिलाई। फिर ईंटों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट और खून लगे कपड़े आरोपी मंजीत के घर से बरामद किए गए हैं।
PAK: जबरन मुसलमान बनाई गई हिंदू लड़की को कोर्ट ने घर भेजने से किया...
बेटी सुप्रिया सुले बनी शरद पवार की उत्तराधिकारी, बनाया NCP का...
मणिपुरः शांति बहाली की दिशा में गृहमंत्री का बड़ा कदम- मदद के लिए...
अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज, कहा- विदेश में देश की आलोचना करना...
विमान हादसे के बाद लापता चार बच्चे 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों में मिले
कुछ दिन और झुलसाएगी गर्मी, जानें दिल्ली में कब होगी मॉनसून की एंट्री
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...