एक साल के बच्चे को किया अगवा, मां बेटा गिरफ्तार
नई दिल्ली, टीम डिजिटल।,एक वर्षिय बच्चे का अपहरण करने के एक मामले पुलिस ने महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। आरेापियों में महिला मोमिना और उसका बेटा फुरकान हैं जो वाल्मीकि बस्ती फिरोजशाह कोटला इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से एक साल के अगवा बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया है।
डीसीपी सेंट्रल डिस्ट्रिक श्वेता चौहान ने बताया 23 दिसंबर की शाम करीब सवा चार बजे शहीद भगत सिंह पार्क से एक साल के बच्चे को अगवा किए जाने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची जहां पीड़िता ने बताया वह अपने छह बच्चों को खिलाने के लिए पार्क लेकर आई थी। इस दौरान एक महिला ने उससे बात करने लगी । वह महिला पर विश्वास कर पास ही बिरयानी लेने चली गई, कुछ देर बाद जब वह लौटी तो महिला और उसका एक साल का बच्चा गायब था।
महिला की शिकायत के आधार पर आईपी इस्टेट थाना पुलिस ने अपहरण मामला दर्ज किया। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। इस दौरान सूचना मिली बच्चे को अगवा करने वाली महिला वाल्मिकी बस्ती विक्रम नगर एरिया में छिपी है। यह पता चलते ही स्पेशल स्टाफ की टीम ने रेड कर इस महिला को पकड़ लिया।
उसका बेटा भी इस मामले में शामिल पाया गया, पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला गृहणी है। उसके छह बच्चे हैं। वह मूलरुप से बुलंदशहर यूपी की रहने वाली है। तीस साल पहले वह दिल्ली आई थी। जबकि उसका बेटा पेशे से टैक्सी ड्राइवर है। पुलिस महिला से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है उसने इस बच्चे को अगवा करने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
बिधूड़ी की टिप्पणी : दानिश अली की चेतावनी के बीच विपक्षी दलों ने बनाई...
ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सुपरटेक प्रमुख अरोड़ा की याचिका...
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने कमर कसी, अनुराग ढांडा ने किया...
शाह और नड्डा से मिले कुमारस्वामी, NDA में शामिल हुई जद (एस)
भाजपा नेता बिधूड़ी बयान प्रकरण पर मायावती से ज्यादा अकाश आनंद ने...
बिधूड़ी टिप्पणी के बीच BJP नेता हर्षवर्धन की हंसी का वीडियो वायरल, दी...
Asian Games: भारतीय खिलाड़ियों से चीन का भेदभाव, भारत का मुंहतोड़ जवाब
बिधूड़ी प्रकरण को लेकर लालू यादव का PM मोदी पर कटाक्ष- यह ‘अमृतकाल'...
दानिश अली ने भाजपा सांसद बिधूड़ी के बयान को लेकर PM मोदी और RSS पर...
डूसू चुनाव: मतदान जारी, वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे छात्र