Thursday, Jun 08, 2023
-->
online ''''girlfriend'''' duped delhi youth of rs 1.5 lakh

ऑनलाइन ‘प्रेमिका' ने दिल्ली के युवक से डेढ़ लाख रुपये ठगे

  • Updated on 4/1/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में रहने वाले 22 वर्षीय नावेद खान को उसके मोबाइल फोन पर whatsapp के जरिये एक संदेश मिला, जिसमें लिखा था कि ‘‘क्या आप मेरे साथ रोमांस करना चाहेंगे? ‘हां' या ‘ना' में जवाब दीजिए।'' खान ने जैसे की ‘हां' में जवाब दिया, उसे एक लड़की ने Video call किया, जिसने खुद को आगरा की रहने वाली पूजा बताया।

खान ने पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत में कहा, ‘‘उसने अपने कपड़े उतारने शुरू किए और मुझे भी पतलून उतारने को कहा। मैंने अपने कपड़े पूरी तरह नहीं उतारे, लेकिन उसने इसे रिकॉर्ड कर लिया। बाद में मुझे whatsapp पर संदेश मिला कि वे मेरी रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया साइट पर डालने वाले हैं।'

खान ने कहा, ‘‘मैंने डर के कारण अपने फोन से whatsapp हटा दिया और सभी सोशल मीडिया खातों को भी डिलीट कर दिया, लेकिन अगले दिन मुझे एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने मुझसे कहा कि वह दिल्ली पुलिस के cyber cell का अधिकारी है। उसने कहा कि उसे मेरे खिलाफ एक शिकायत मिली है, जिसके आधार पर वह वारंट जारी करने वाला है।''

शिकायत के मुताबिक, खुद को cyber cell का अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने खान से Video call करने को कहा, जिसके कारण उसने अपने फोन में whatsapp फिर से डाउनलोड किया और उससे बात की। बाद में उस व्यक्ति ने वीडियो डिलीट कराने में मदद पाने के लिए खान से मोनू पांचाल नाम के व्यक्ति से संपर्क करने को कहा।

शिकायत के अनुसार, जब खान ने पांचाल को फोन किया, तो उसने इस काम के लिए 21,800 रुपये मांगे। उसने यह भी वादा किया कि यह धन बाद में लौटा दिया जाएगा। खान ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘पांचाल ने मुझे एक्सिस बैंक के एक खाते का विवरण भेजा, जो जतिन कुकरेजा के नाम पर था। मैंने पैसे भेज दिए, लेकिन मुझसे उतनी ही राशि तीन बार यानी कुल 64,500 रुपये भेजने को कहा गया, क्योंकि तीन और वीडियो भी डिलीट करने थे।

मुझे यह राशि एचडीएफसी बैंक के एक अन्य खाते में जमा करने को कहा गया, जो रामगोपाल के नाम पर था।'' खान के पास कुछ समय बाद फिर से पांचाल का फोन आया। पांचाल ने कहा कि उसने cyber cell साइबर प्रकोष्ठ अधिकारी को इस मामले को लेकर एक ईमेल लिखा है और खान को अधिकारी से बात करनी चाहिए।

खान ने कहा, ‘‘मैंने जब cyber cell के अधिकारी को फोन किया, तो उसने मुझसे डेढ़ लाख रुपये और मांगे। मेरे अनुरोध करने पर उसने रकम कम कर दी और मैंने उसे पैसे दे दिए, लेकिन वह बार- बार और रकम मांगने लगा।'' खान ने कहा कि उसके पास पुलिस में मामला दर्ज कराने के सिवा कोई चारा नहीं बचा।

पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। cyber cell ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहा है और अपराधियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। जांचकर्ताओं ने कहा कि रिकॉर्ड किए गए porn videos दिखाकर लोगों को फंसाना और पैसे ऐंठना cyber criminals का आम हथकंडा बन गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.