आजादी का अमृत महोत्सव उपलक्ष्य में आयोजन
नई दिल्ली/टीम डिजिटल।
बांग्लादेश के साथ मैत्रीपूर्ण रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। भारत हमेशा से ही अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छा व्यवहार बनाने को कोशिश करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। भारत की बॉर्डर गार्डिंग फोर्स, बीएसएफ और बांग्लादेश की बॉर्डर गार्डिंग फोर्स, बीजीबी के बीच हमेंशा से ही सौहार्दपूर्ण और मैत्रीपूर्ण सम्बन्ध रहे हैं। बीएसएफ और बीजीबी दोनों ही साथ मिलकर सरहद पर होने वाले किसी भी तरह के तस्करी और गैरकानूनी कृत्य को पूरी तरह से ख़त्म करने के लिए संकल्पित है। दोनों ही फोर्स हर विषम परिस्थिति में एक दूसरे के साथ सौहार्द का रिश्ता कायम रखते हैं।
आजादी का अमृत महोत्सव बना उपलक्ष्य
भारत इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। जिस वजह से इस मैत्री फुटबॉल मैच का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है। इस उपलक्ष्य में बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने अपने क्षेत्र में आने वाली बॉर्डर आउट पोस्ट शिकारपुर, 86वीं वाहिनी सेक्टर बरहमपुर, के इलाके में एक मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन 7 सितंबर, 2022 (बुधवार) को किया।
दक्षिण बंगाल फ्रंटियर (बीएसएफ) के महानिरीक्षक डॉ० अतुल फुलझेले, आईपीएस ने मैच का शुभारंभ करवाया। राजेश कुमार मिश्रा, डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल, सेक्टर बरहमपुर सहित अन्य उच्च अधिकारी समेत बड़ी संख्या में आस- पास के गांव के लोग मैच देखने के लिए उपस्थित रहे। बांग्लादेश की तरफ से ब्रिगेडियर मोहिउद्दीन मोहम्मद जाबेद, पीएससी, डायरेक्टर मोहम्मद अरीफुल हक़ समेत 14 लोगों का प्रतिनिधिमंडल मैच के साक्षी बने। इसके अलावा बिमलेन्दु सिंह रॉय, MLA करीमपुर, जिला परिषद के सदस्य, आस-पास के ग्रामों के प्रधान, स्थानीय पुलिस, शिकारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक, राष्ट्रीय और स्थानीय न्यूज़ चैनलों के रिपोर्टर भी उपस्थित रहे।
मैच का उद्धघाटन, लगभग 1500 बजे रंगारंग प्रोग्राम के बाद हुआ। सौहार्दपूर्ण वातावरण में 90 मिनट के मैच में बीएसएफ की टीम ने 5-0 से शानदार जीत दर्ज कर मैच को ख़त्म किया। अंत में डॉ० अतुल फुलझेले, आईपीएस, इंस्पेक्टर जनरल, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ और ब्रिगेडियर मोहिउद्दीन मोहम्मद जाबेद पीएससी, बीजीबी ने अपने भाषण से समारोह का समापन किया। दोनों ही देशों की जनता ने मैत्री फुटबाल मैच की सराहना की तथा इस तरह की कार्यक्रम को भविष्य में जारी रखने की माँग की है।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था