कांवड़ यात्रा व ईद-उल-जुहा पर सदभावना बैठक का आयोजन पूर्वी जिला डीसीपी ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की
पूर्वी दिल्ली, 5 जुलाई (नवोदय टाइम्स): कांवड़ यात्रा व ईद-उल-जुहा (बकरीद) आदि के दौरान पूर्वी जिले में सांप्रदायिक सदभाव बनाए रखने में आम जनता का सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से, डीसीपी ईस्ट प्रियंका कश्यप, की अध्यक्षता में विभिन्न अमन समितियों के सदस्यों, हिंदू मुस्लिम सिख इसाई एकता समिति, आध्यात्मिक गुरूओं, नेताओं और क्षेत्र के अन्य सम्माननीयों की बैठक पूर्वी जिला पुलिस कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक में सचिन शर्मा अतिरिक्त डीसीपी पूर्वी जिला, अचिन गर्ग, अतिरिक्त डीसीपी-2 पूर्वी जिला, परवेज मियां, अध्यक्ष, हिंदू मुस्लिम सिख इसाई एकता समिति, सभी डीवीजन के एसीएसपी पूर्वी जिले के सभी एसएचओ, टीआई और विभिन्न अमन समितियों के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
डीसीपी ईस्ट ने समिति के सदस्यों का स्वागत किया। डीसीपी ने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए विभिन्न अमन समितियों के सदस्यों द्वारा पूर्वी जिला पुलिस को दिए जा रहे सहयोग की सराहना की, जिसके कारण पूर्वी जिले के अधिकार क्षेत्र में कोई अप्रिय सांप्रदायिक घटना नहीं हुई।
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को मौजूदा स्थिति के साथ.साथ आने वाले त्योहारों यानी ईद.उल.जुहा और कावर यात्रा आदि के दौरान सांप्रदायिक सद्भाव और कानून.व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्वी जिला पुलिस द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागियों को इसके बारे में भी जानकारी दी।
आतंकवाद विरोधी उपायों के साथ.साथ उपरोक्त त्योहारों के उत्सव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और आम जनता तक पहुँचने, उन्हें जागरूक करने और इस तरह क्षेत्र में शांति और सांप्रदायिक सदभाव बनाए रखने में अपना सहयोग जारी रखने का अनुरोध किया।
डॉ परवेज मियांए अध्यक्ष हिंदू मुस्लिम सिख इसाई एकता समिति और बैठक में उपस्थित समितियों के अन्य सदस्यों ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए पुलिस को अपना पूरा सहयोग देने का भी आश्वासन दिया।
ओडिशा : कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में पटरी से उतरी, 50 की मौत, 350...
अंकिता भंडारी के परिजन ने की हत्याकांड की पैरवी कर रहे विशेष लोक...
हरियाणा : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सरकारी कर्मचारियों का साइकिल...
विपक्षी नेताओं के खिलाफ राजद्रोह कानून का इस्तेमास करना चाहती है...
बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं हुई तो किसान पहलवानों को जंतर-मंतर लेकर...
22 जून को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री...
राजद्रोह के मामलों में सजा बढ़ाकर सात वर्ष की जाए : विधि आयोग की...
सिसोदिया को शनिवार को अपने घर पर बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत मिली
पदक विजेता बेटियां न्याय मांग रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी चुप हैं:...
राहुल गांधी ने मुस्लिम लीग को धर्मनिरपेक्ष पार्टी बताया, BJP ने की...