Saturday, Dec 02, 2023
-->
osama-bin-ladens-fbi-hit-list-learn-what-is-the-case

ओसामा बिन लादेन का बेटा FBI की हिट लिस्ट में, जानें क्या है मामला

  • Updated on 5/10/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) ने ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा की अधिक जानकारी कि मांग करते हुए हमजा बिन लादेन को सीकिंग मोर इंफॉर्मेशन लिस्ट  (SMIL) में  शामिल किया गया है।

एफबीआई ने लादेन के बेटे के बारे में एक बयान जारी करते हुए कहा कि ‘वह अल कायदा से हमजा बिन लादेन के संबंध और सदस्यता से जुड़ी जानकारी चाहता है क्योंकि उसकी सार्वजनिक घोषणाओं से संयुक्त राज्य अमेरिका की सुरक्षा खतरे में है।’ साथ ही बयान में हमजा के अफगानिस्तान, पाकिस्तान, सीरिया या ईरान में छुपे होने की भी आशंका जताई गई है क्योंकि वह अरबी जानता है। 

सिख विरोधी दंगे में बरी हुए आरोपियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में फिर डलेगी याचिका

बता दें कि अमेरिका ने पूर्व में हमजा पर इनाम की भी घोषणा करते हुए उसके ठिकानों की जानकारी देने वाले को एक मिलियन डॉलर की रकम इनाम के रूप में देने का ऐलान किया था।

Navodayatimes

वहीं अमेरिका ने 2017 में हमजा बिन लादेन को "वैश्विक आतंकवादी" घोषित किया था। जबकि मार्च में विदेश मंत्रालय ने हमजा की जानकारी देने वाले को एक मिलियन डॉलर देने की घोषणा की थी। 
बाबा केदारनाथ धाम के खुले कपाट, लगेगा श्रद्धालुओं का तांता

7 अगस्त, 1998 को तंजानिया और केन्या में अमेरिकी दूतावासों पर बमबारी करने के आरोपी अल-कायदा के वरिष्ठ नेता अब्दुल्ला अहमद अब्दुल्ला उर्फ ​​अबू मुहम्मद अल मसरी की बेटी से हमजा बिन लादेन ने शादी करी है।

हालांकि सऊदी अरब द्वारा पहले ही हमजा बिन लादेन की नागरिकता को रद्द किया जा चुका है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.