भूख व गर्मी से परेशान हो यात्रियों ने सोशल मिडिया पर उतारा गुस्सा
-दिल्ली से बैंकॉक जा रहे एयर इंडिया के विमान में उड़ान से ठीक पहले आई खराबी
- दोपहर 1.58 में उड़ान भरने वाले विमान ने रात साढ़े आठ बजे आईजीआई एयरपोर्ट से भरी उड़ान
नई दिल्ली, 25 मई (मुकेश ठाकुर /नवोदय टाइम्स ):
एयर इंडिया के विमान में आये दिन आने वाली खराबी की खबर आम हो गई हैं। इसका खामियाजा इसके यात्रियों कोई भुगतनी पडती है। वीरवार कोई आईजी आई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान में आई खराबी के बाद करीब साढ़े सात घंटे तक करीब 300 यात्री उसमें फंसे रहे। इस दौरान यात्रियों को भूख और पानी के लिए तरसते हुए देखा गया है।
इसके बाद यात्रियों ने ट्विटर पर ट्वीट कर एयर इंडिया एयरलाइन और टाटा ग्रुप पर जमकर नाराजगी व्यक्त की। जिस पर एयर इंडिया बस तकनीकी खराबी होने का हवाला देते हुए माफी मांगती रही। बता दें कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर वीरवार को एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-332 दिल्ली से बैंकॉक के लिए दोपहर 1.58 पीएम पर रवाना होनी थी।
यात्री समय अनुसार फ्लाइट में बोर्ड कर गए, लेकिन इसी बीच एलाउंस होता है कि फ्लाइट को उड़ान भरने में कुछ वक्त लगेगा। थोड़ी देर, थोड़ी-देर बोल-बोलकर करीब साढ़े सात घंटे तक विमान में ही रखा गया। किसी को भी विमान से बाहर निकलने की इजात नहीं दी।
वहीं काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब फ्लाइट ने उड़ान नहीं भरी तो ट्विटर यूजर आदी शर्मा ने टाटा कंपनीज और एयर इंडिया को टैग करके लिखा कि मेरी बहन पिछले 4 घंटे से एयर इंडिया के विमान संख्या-332 में फंसी है, जोकि आईजीआई एयरपोर्ट से बैंकॉक जानी है और लिखा कि इस दौरान कोई खाना नहीं और न ही पाना दिया जा रहा है, क्या यह मानवता है।
इसके बाद एयर इंडिया ने ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए लिखा कि फ्लाइट देरी होने की वजह से मैं क्षमा मांगता हूं। एआई-332 में कुछ तकनीकी खराबी सामने आ रही है। जिसकी वजह से उड़ान भरने में समस्या आ रही है। एयर इंडिया के स्टाफ लगातार तकनीकी खराबी दूर करने की कोशिश कर रहे हैं, जल्द उड़ान भरेगी। साथ ही ग्राउंड स्टाफ को यह निर्देश दिया जा रहा है कि वह जरूरी के सामान जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं।
इतिहास के अवशेष, पुराना किला में अभी भी हैं शेष
Mango Weight Loss: ऐसे करें आम का सेवन, कभी नहीं बढ़ेगा वजन
नहीं रहे कन्नड़ के मशहूर एक्टर Nithin Gopi, दिल का दौड़ पड़ने की वजह...
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया, स्थिति का...
देश का एक ऐसा गांव जहां पैदा होते ही हो जाती है बच्चे की मौत, 500...
टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में आया नया अपडेट, ये खास फीचर्स हुआ शामिल
रेल हादसे में 261 की मौत, राहत एवं बचाव कार्य में वायुसेना के विमान...
हाई कोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे...
ओडिशा ट्रेन एक्सिडेंट इतिहास की भीषण दुर्घटना में से एक, पढ़ें कब- कब...
BJP ने बालासोर ट्रेन हादसे के बाद शनिवार को सरकार का वर्षगांठ...