Sunday, Jun 04, 2023
-->
pakistani-driver-made-a-video-clip-of-indian-honeymoon-couple

हनीमून मना रहे इंडियन कपल का पाकिस्तानी ड्राइवर ने बनाया VIDEO

  • Updated on 6/1/2016

नई दिल्ली (टीम डिजिटल)। एक पाकिस्तानी ड्राइवर ने लिमोजीन कार में अंतरंग हालत में हनीमून मनाते एक भारतीय जोड़ो की छुपके से वीडियो बनाई और फिर उन्हें ब्लैकमेल करने लगा।    

ये मामला दुबई का है। 28 वर्षीय इस ड्राइवर की पहचान एमएस के रूप में हुई है। 

ड्राइवर ने चार दिन के लिए हनीमून मनाने के लिए दुबई पहुंचे इस जोड़े को अपनी गाड़ी में शहर घूमाते समय छुपके से उनके प्राइवेट पलों को कैमरे में कैद कर लिया। 

ब्रेकअप से नाराज था लड़का, गर्लफ्रेंड को शराब डालकर जिंदा जलाया 

वीडियो बनाने के बाद ड्राइवर ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर भारतीय जोड़ो को व्हॉट्सएप पर मैसेज करते हुए 2000 दिरहम (करीबन 36,500) की फिरौती मांगी।

फिरौती का मैसेज आने के बाद शख्स ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दुबई पुलिस ने पाकिस्तानी ड्राइवर को दो दिन बाद उसे वक्त हिरासत में लिया जब वह ब्लैकमेलिंग के पैसे लेने होटल पहुंचा। पूछताछ करने पर मुल्जिम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.

comments

.
.
.
.
.