Friday, Mar 31, 2023
-->
parents brutally beaten for not giving money, father broke down

पैसे न देने पर मां- बाप की बेरहमी से पिटाई, पिता ने तोड़ा दम

  • Updated on 10/8/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कलयुगी बेटे ने पैसे देने से मना करने पर अपने बुजुर्ग माता-पिता पर जानलेवा हमला कर पिता की जान लेली। आरोपी ने सोते हुए बुजुर्ग माता-पिता पर पेचकस, हथौड़ा और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुजुर्ग को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि उनकी पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है गंभीर रूप से घायल महिला का गंगाराम अस्पताल में इलाज चल रहा है। वारदात हरिनगर के फतेह नगर इलाके में में अंजाम दी गई ।

आरोपी ने की लूटपाट का रंग देने की कोशिश
शक के दायरे में आने से बचने के लिए आरोपी ने कमरे का सामान को इधर उधर बिखेर दिया था और शोर मचाकर लोगों को बुलाया। आरोपी ने लोगों को यह जताने की कोशिश की कि लूटपाट का विरोध करने पर उनके माता.पिता पर हमला हुआ है।

आरोपी को किया गिर तार हथियार भी बरामद

लिए भेज कर छानबीन शुरू की। बुजुर्ग दंपति के कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। उनके बेटे ने बताया कि लूटपाट के मकसद से घुसे बदमाशों ने विरोध करने पर उन पर जानलेवा कर दिया है।

सीसीटीवी में कैद हुई बेटे की हरकतों से हुआ शक

पुलिस ने छानबीन के दौरान पाया कि घर में घुसने के लिए किसी तरह की कोई जबरदस्ती नहीं की गई थी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि बेटे का अकसर अपने माता.पिता से झगड़ा होता था। उसके बाद पुलिस को घर के आस पास के सीसीटीवी कैमरे में भी बेटे के संदिग्ध हरकत दिखाई दी। उसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की।

दो लाख के लिए बना गया पिता हंता

पुलिस के सवालों से आरोपी टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी। वह पिता से दो लाख रुपये मांग रहा था, लेकिन पिता ने पैसे देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिर तार कर लिया।

पास के पार्क से बरामद हुआ हथियार

आरोपी ने बताया कि उसने माता पिता पर हमला करने के बाद उसने हथियार को पास के पार्क में फेंक दिया था। पुलिस ने उसके निशानदेही पर हथियार बरामद कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.