Thursday, Jun 01, 2023
-->
passengers had arrived to travel in the metro with a loaded katta

लोडेड कट्टा लेकर मेट्रो में सफर करने पहुंचा था यात्री

  • Updated on 6/13/2022

सीआईएसएफ ने एस्कॉर्ट मुजेसर मेट्रो स्टेशन पर देसी कट्टा व कारतूस के साथ पकड़ा

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।



केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने एस्कॉर्ट मुजेसर मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री को देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यात्री अपने बैग में कट्टा लेकर पहुंचा था। एक्स-बीआईएस मशीन में जांच के दौरान पता लगने के बाद आरोपी यात्री को पकड़ लिया गया। जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी की पहचान मुंगेर, बिहार निवासी दिनेश मंडल के रूप में हुई है।
सीआईएसएफ प्रवक्ता सह सहायक इंस्पेक्टर जनरल अपूर्व पाण्डेय ने बताया कि यात्री सोमवार सुबह करीब 6.50 में एस्कॉर्ट मुजेसर मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा था। एक्स-बीआईएस मशीन में जांच के दौरान जांच कर्मी ने उसके बैग में पिस्तौल की तस्वीर देखी। इसके बाद उन्होंने तत्काल कन्वेयर बेल्ट के साथ-साथ यात्री को भी रोका और मामले की जानकारी अपने शिफ्ट इंचार्ज को दी। सीआईएसएफ के शिफ्ट इंचार्ज मौके पर पहुंचे और यात्री की मौजूदगी में बैग की जांच की गई। बैग की भौतिक जांच करने पर बैग के अंदर एक देसी कट्टा के साथ एक राउंड मिली।  पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर इसकी सूचना सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी, स्टेशन नियंत्रक और स्थानीय पुलिस को दी गई। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.