Friday, Jun 02, 2023
-->
passion to kill by drowning in water, so far has committed 17 murders serial killer naveen

पानी में डूबा कर मारने का जूनून , अब तक कर चुका है 17 हत्याएं गदर गैंग का सीरियल किलर नवीन जाट

  • Updated on 10/8/2021


नई दिल्ली, टीम डिजीटल: अपनी सनक के चलते किसी भी हत्या पानी में डुबा कर उसकी लाश को पचास से सौ किमी दूर जाकर फेंकने वाले में गदर गैंग के सरगना और सीरियल किलर गांव भैंसवाल  थाना गोहना सोनीपत हरियाणा निवासी नवीन जाट उर्फ छोटा को एसटीएफ मेरठ यूनिट व ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार किया है। उस पर 17 हत्याओं का आरोप है। अधिकांश हत्याएं उसने लोगों को पानी में डूबा डूबा कर की है। ऐसी हत्याएं करने में उसे मजा आता है। नवीन ने ढाई माह पहले रोहतक जिले के गांव भलौट निवासी रोहित नाम के एक युवक की हत्या कर उसके शव को ग्रेटर नोएडा के एक नाले में फेंक दिया था। जिसे नॉलेज पार्क थाना  पुलिस ने बरामद किया था लेकिन परिजनों की शिकायत के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया था लेकिन नवीन जाट की गिरफ्तारी से चंद घंटे पहले वीरवार रात मुकदमा दर्ज लिया। गिरफ्तारी के बाद गदर गैंग के इस सरगना ने दावा किया है कि उसके गिरोह में 400 से ज्यादा लोग शामिल है। एसटीएफ ने बताया कि आरोपी की यह स्टाइल अन्य अपराधियों से बिल्कुल अलग है।

ऐसे हुई गिरफ्तारी
डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया की एसटीएफ की मेरठ यूनिट और नॉलेज पार्क पुलिस को सूचना मिली कि कई मुकदमों में फरार चल रहा नवीन जाट उर्फ नवीन मलिक किसी काम से बाइक से दिल्ली की तरफ जाने वाला है। इस पर एलजी गोल चक्कर पर चेकिंग के दौरान गुरुवार देर रात एक संदिग्ध व्यक्ति पल्सर मोटरसाइकिल से परी चौक से सूरजपुर की तरफ जाता दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह व्यक्ति रुकने के बजाय तेजी से भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसका पीछा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक पिस्टलए 4 कारतूसए एक मोबाइल फोन व एक बाइक और 500 रुपये नकद बरामद हुए हैं।


दिल्ली में की थी रोहित की हत्या 
पुलिस ने बताया हरियाणा के रोहित की हत्या नवीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर 24 जुलाई की रात दिल्ली के थाना समयपुर बादली के सेक्टर 34 में स्थित एक फ्लैट के अंदर पानी के टब ने डुबोकर की थी। क्योंकि रोहित और उसके 3 दोस्तों ने नवीन के दोस्त प्रवीण की हत्या की थी। उनका बदला लेने के लिए नवीन जाट ने मुजफ्फरनगर में रवि, सोनू और अक्षय को पानी में डुबोकर मार दिया था और उनका शव खतौली नहर में फेंक दिया था। जब रोहित दिल्ली पहुंचा तो 24 जुलाई की रात दिल्ली में रोहित की हत्या करने के बाद नवीन अपने छह अन्य साथियों की मदद से दो गाडिय़ों में सवार होकर  रोहित के शव को लेकर बैठक ग्रेटर नोएडा पहुंचा जहां थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के एपीजे स्कूल के सामने स्थित नाले में उसका शव फेंककर फरार हो गया था। थाना नॉलेज पार्क पुलिस रोहित की हत्या में शामिल और फरार 6 अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

सनकी सीरियल किलर का खुलासा, अब तक 17 हत्याएं करने का खुलासा
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार नवीन मालिक ने बताया कि अपने भाई संदीप व दोस्तों के साथ मिलकर उसने 2007 मे आपसी रंजिश के चलते गांव के ही राज सिंह की हत्या कर दी थी। इसके बाद 2015 में मेरे भाई तथा दोस्त ने गोहाना में सिटी केबल वाले भगत सिंह से रंगदारी मांगी थी। 2015 में भी मैंने अपने साथियों के साथ नाहरा गांव के मास्टर जो शराब का ठेकेदार था उसका अपहरण कर 20 लाख की फिरौती मांगी थी। इसके बाद नवीन ने वर्ष 2019 में अपने दोस्त प्रवीण उर्फ बिट्टू की हत्या में शामिल आरोपी रवि, सोनू और अक्षय को पानी में डुबो कर मार डाला और उनकी लाश को खतौली नहर में फेंक दिया था। वर्ष 2020 में ही पानीपत के तीन अधिकारीयों का अपहरण कर रंगदारी मांगी थी जिसका मुकदमा पानीपत के मतलौंडा थाने में दर्ज है। वर्ष 2020 में ही अपने गांव के पवन से हथियारों को लेकर हुए विवाद में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। वर्ष  2020 में इसने अपने साथियों के साथ मिलकर ग्रेटर नॉएडा के दादरी में संदीप को गोली मारकर हत्या कर दी थी। 2021 में आरोपी ने लडक़ी के माध्यम से रोहित को दिल्ली के एक फ्लैट में पानी की बाल्टी में डुबोकर मार डाला था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.