नई दिल्ली/मुकेश ठाकुर। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) ने साल 2020 में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शनों के साथ ही उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगा के लिए भी धन मुहैया कराया था। इसकी जांच करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने मार्च 2020 में तत्कालीन पीएफआई के अध्यक्ष परवेज और सचिव इलियास को गिरफ्तार किया था। उस समय स्पेशल सेल ने शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन और पीएफआई के संबंधों की जांच करते हुए 12 मार्च 2020 को दोनों को गिरफ्तार किया था। PFI के दानिश ने शाहीन बाग में बांटे थे रुपये इससे पूर्व स्पेशल सेल ने जांच के दौरान पीएफआई के एक सदस्य दानिश अली को भी गिरफ्तार किया था। उस पर सीएए के खिलाफ शाहीन बाग सहित दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में चल रहे प्रदर्शनों के लिए लोगों में रुपये बांटने आरोप था। वह शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों को खाना और पैसे बांटता था।
जब उसे गिरफ्तार किया गया और पूछताछ की गई तो पुलिस को दिल्ली में प्रदर्शन की आड़ में सुनियोजित तरीके से पीएफआई द्वारा ही हिंसा फैलाने के लिए फंड उपलब्ध कराने की जानकारी मिली थी। दानिश सक्रिय रूप से उसमें शामिल था।
वह पीएफआई की काउंटर इंटेलीजेंस टीम का सदस्य होने के साथ ही वह दिल्ली में होने वाले कार्यक्रमों में नजर रखता था कि कहां कौन से पुलिसकर्मी और आईबी के लोग जा रहे हैं। उसी ने पुलिस को पूरी साजिश के पीछे अध्यक्ष परवेज और सचिव इलियास के हाथ होने की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया था। पुलिस कर्मियों को टार्गेट कर करवाता था हमले उस समय दानिश ने स्वीकार किया था कि वह प्रदर्शनों में संदिग्धों पर नजर रखता था। चारे वह पुलिसकर्मी हो या मीडिया के लोग। वह उन्हें टार्गेट किया करता था और योजना बनाकर अपने लोगों से उन पर हमले करवाया करता था। इसमें उसने कई बार पुलिस, आईबी और मीडिया के लोगों की पिटाई करवाई थी।
दानिश ने ही हुए हिंसा के दौरान दिल्ली के बाहर से लोगों को बुलाया और उपद्रव कराए। सीएए के खिलाफ लोगों को भडक़ाने के लिए वह भडक़ाऊ साहित्य भी बांटता था। इसके तार आईबी कर्मी अंकित शर्मा की हत्या की साजिश से भी जुड़े मिले थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
नीतीश कुमार की ओर से बुलायी गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे...
पहलवान विनेश फोगाट का सवाल- डर और दहशत के इस माहौल में क्या बेटियों...
ChatGPT के CEO ऑल्टमैन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
संजीव जीवा हत्याकांड: अदालत में सुरक्षा संबंधी चूक पर ध्यान केंद्रित...
इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन : केजरीवाल के भाषण में लगे...
मोदी सरकार द्वारा घोषित MSP किसानों के लिए नुकसानदायक: ऑल इंडिया...
CBI ने विमानन सलाहकार दीपक तलवार के खिलाफ दायर किया पूरक आरोपपत्र
आईजीआई एयरपोर्ट पर डिजी यात्रा के लिए अब स्मार्टफोन की जरूरत नहीं
शख्स ने फोन पर कहा सीआईएसएफ मेरे बैग में रखे बम का नहीं लगा सकी पता
राजस्थान में चुनावी हलचल के बीच RSS प्रमुख भागवत पहुंचे उदयपुर