Sunday, May 28, 2023
-->
police-alert-in-noida-regarding-udaipur-incident

उदयपुर की घटना को लेकर नोएडा में पुलिस अलर्ट 

  • Updated on 6/29/2022

नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस उदयपुर में हुई घटना को लेकर अलर्ट है। इसके लिए पुलिस के अधिकारियों ने सभी थानों को सतर्क रहने का आदेश दिया है। इसके अलावा थाना स्तर पर भी थाना क्षेत्र में लोगों से संपर्क कर चर्चा करते रहने के लिए कहा गया है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है।

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या को देखते हुए नोएडा में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। इसके लिए पुलिस के बड़े अधिकारी लगातार लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं। साथ ही शांति की अपील कर रहे हैं। शहर में किसी तरह का माहौल खराब ना हो इसके लिए पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर भी निगरानी बनाए हुए है। नोएडा जोन के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहर के सभी भीड़-भाड़ वाले इलाकों, मुख्य बाजारों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस की गश्त को बढ़ाया गया है। इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को भी कहा गया है कि वो अपने-अपने क्षेत्रों में सभी सम्मानित प्रतिनिधियों के साथ बैठक करे और शांति और व्यवस्था बनाने में सहयोग करने के लिए कहें। इसके अलावा पुलिस के अधिकारी भी अपने स्थर पर लोगो के साथ बैठक कर रहे है और किसी भी भडक़ाने वाले मैसेज और वीडियो पर ध्यान ना दें और इसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.