Thursday, Jun 01, 2023
-->
police-and-farmers-clash-over-acquired-land-4-injured-in-lathi-charge-18-protesters-in-custody

अधिग्रहित भूमि पर पुलिस और किसानों में टकराव, लाठीचार्ज में 4 घायल, 18 प्रदर्शनकारी हिरासत में

  • Updated on 10/10/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। अधिग्रहित भूमि पर कब्जा लेने पहुंची सरकारी विभाग की टीम को भारी विरोध झेलना पड़ा। मांगें अधूरी रहने से नाराज किसानों ने जमकर बवाल मचाया। काम रूकवाने के लिए प्रदर्शनकारी जेसीबी वाहन के आगे लेट गए। विवाद गहराने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज में 4 किसान घायल हो गए। 

इसके बाद 18 किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बड़ी मुश्किल से मामला शांत हो पाया। गाजियाबाद में लोनी के अलियाबाद गांव में सोमवार को यह घटनाक्रम प्रकाश में आया। यूपीसीडा ने सरकारी योजना के तहत विगत 26 मार्च 2010 में 93 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया था। यह भूमि बागपत के घिटोरा गांव के किसानों की थी। 

अधिग्रहण प्रक्रिया के समय दोनों पक्षों के मध्य कुछ समझौते हुए थे। इसके तहत अधिग्रहित भूमि का जल्द से जल्द विकास, समय पर विकास नहीं होने पर ज्यादा मुआवजा देने तथा योगता के अनुसार किसानों को नौकरी दिए जाने पर यूपीसीडा ने सहमति जताई थी। किसानों का कहना है कि तीनों में से एक भी मांग पूरी नहीं हो पाई है। 

इसके बावजूद यूपीसीडा ने अधिग्रहित भूमि पर कब्जा लेने की तैयारी कर दी। यूपीसीडा के अलावा पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ सोमवार को अलियाबाद गांव में पहुंच गए। यह देखकर किसानों ने विरोध शुरू कर दिया। भाकियू (अंबावत) के कुछ प्रतिनिधि भी वहां पहुंच गए। 

इस बीच पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, मगर वह नहीं माने। कब्जा प्रक्रिया आरंभ होने पर कुछ किसान जेसीबी वाहन के आगे लेट गए। ऐसे में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ गया। लाठीचार्ज में 4 किसान चोटिल हो गए। बाद में 18 किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

जिन्हें हरसांव पुलिस लाइन ले जाया गया। इसके चलते अलियाबाद गांव में कई घंटे तक अफरा-तफरी मची रही। उधर, किसानों ने पुलिस-प्रशासन के रवैये की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि हक की आवाज पुरजोर तरीके से उठाई जाएगी।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.