Sunday, Jun 11, 2023
-->
police-arrived-as-customers-uzbekistan-girls-caught-in-prostitution

ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस देह व्यापार में पकड़ी गई उज़्बेकिस्तानी युवतियां

  • Updated on 11/13/2021

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। सेक्स रैकेट मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने दो उज्बेकिस्तान की युवतियों समेत तीन को धर दबोचा। 24 और 28 साल की दो विदेशी युवतियों के अलावा तीसरा आरोपी कैब ड्राइवर है। इसकी पहचान जहांगीरपुरी निवासी पूरन सिंह (47) के तौर पर हुई है। ड्राइवर विदेशी लड़कियों से दो-दो हजार रुपये कमीशन लेकर उनको ग्राहकों के पास छोडक़र आता था। विदेशी युवतियां भी ग्राहकों से 20 से 25 हजार रुपये लेती थीं। पुलिस को मामले में कई अन्य आरोपियों की तलाश है। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि विदेशी युवतियां वीजा समाप्त होने के बाद भी भारत में अवैध रूप से रह रही थीं। हालांकि इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने ग्राहक बनने का नाटक किया।
डीसीपी मोनिका भारद्वाज के मुताबिक, क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई बलराज को सूचना मिली थी कि कुछ विदेशी महिलाएं देह व्यापार के धंधे में लिप्त हैं। आगे छानबीन पर पता चला कि मोनू नामक एक युवक देह व्यापार के लिए विदेशी लड़कियां सप्लाई करता है। इस जानकारी पर पुलिस टीम ने मोनू से संपर्क किया.उसे तीन से चार विदेशी लड़कियों को लाने के लिए कहा गया उसने बताया कि प्रत्येक लडक़ी की एवज में वह 20 से 25 हजार रुपये लेगा। टीम ने उन्हें रोहिणी सेक्टर 15 के पास लड़कियों के साथ बुलाया जबकि पुलिसकर्मियों ने नकली ग्राहक बनकर उनके पास गए। कैब में ड्राइवर के साथ दो उज्बेकिस्तान की लड़कियां मौजूद थीं। पुलिस टीम ने कैब ड्राइवर सहित इन लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया दोनों लड़कियां बसंत कुंज में रहती हैं। पूछताछ में दोनों लड़कियों ने पुलिस को बताया कि वह टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थीं यहां पर अपने खर्चे पूरे करने के लिए वह देह व्यापार में लिप्त हो गईं। कैब ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि वह लगभग 5 महीने पहले एजेंट रमेश से मिला था, जो लड़कियों को देह व्यापार के लिए भेजता है। वह उन्हें ग्राहकों के पास ले जाता था. इस काम के लिए उसे प्रत्येक लडक़ी के एवज में 2000 रुपये मिलते थे यह लड़कियां उज्बेकिस्तान नागरिक के माध्यम से रमेश से मिली थीं। पुलिस पूरे मामले को लेकर आगे छानबीन कर रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.