Thursday, Jun 01, 2023
-->
police made common people aware through street play

नुक्कड़ नाटक के जरिये पुलिस ने आम लोगों को किया जागरूक

  • Updated on 2/25/2022

नुक्कड़ नाटक के जरिये पुलिस ने आम लोगों को  किया जागरूक

- नुक्कड़ नाटक में नशा के दुष्परिणाम व घरेलू हिंसा रोकने, यौन शोषण रोकने को लेकर दिए गए संदेश

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला थाना इलाके में पुलिस ने लोगों में अपराध व नाश के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन करवाया। जिसमें वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी सुबोध गोस्वामी, एसीपी तिलक नगर सुरेंद्र सिंह यादव, ख्याला एसएचओ गुरसेवक सहित आसपास के काफी लोग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। इस नुक्कड़ को टंकी वाला पार्क के साथ झुग्गियों के पास कराया। 

घरेलू हिंसा रोकने, यौन शोषण रोकने और ड्रग्स से दूर रहने के लिए जागरूकता लाने के लिए और इससे क्या-क्या बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे कैसे बचना चाहिए, इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने एक एनजीओ के वालंटियर के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक करके लोगों, बच्चों, महिलाओं और युवाओं में एक संदेश देने की कोशिश की। सुबोध गोस्वामी लोगों से कहा, वह पुलिस के इस अभियान में कदम से कदम मिलाकर साथ चलें। इन सब बुराइयों से खुद को दूर रखें और दूसरों को भी दूर रखने का प्रयास करें।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.