Friday, Sep 29, 2023
-->
police-station-and-inspector-suspended-for-making-mockery-of-law-and-order

कानून व्यवस्था का मखौल उड़ने पर थानेदार व दारोगा सस्पेंड, विभागीय जांच के आदेश, महकमे में हड़कंप

  • Updated on 10/26/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। दीपावली पर हथियारबंद बदमाशों द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था का खुलेआम मखौल उड़ाना पुलिस को भारी पड़ गया है। दायित्वों का निर्वहन करने में असफल रहने पर थाना प्रभारी निरीक्षक और चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। 

इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। गाजियाबाद एसएसपी ने अपराधियों को सख्त संदेश देने के मकसद से यह कदम उठाया है। एसएसपी मुनिराज जी. ने मोदीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह व चौकी प्रभारी नगर सतीश चंद्र को निलंबित कर दिया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। 

दरअसल सीकरी खुर्द फाटक के पास मंगलवार की सुबह कुछ हथियारबंद व्यक्तियों ने जबरन दुकान खाली कराने के लिए हुड़दंग मचाया थ। चमन सिंह की दुकान में मुनेश कुमार कंसल किराएदार हैं। मुनेश द्वारा दुकान खाली न किए जाने पर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी। 

आरोप है कि 15-20 हमलावरों ने घटनास्थल पर 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग कर दहशत उत्पन्न कर दी थी। दुकान से सामान निकाल कर बाहर सड़क पर फेंक दिया गया था। व्यापारी पिता मुनेश को बचाने आई उनकी बेटी के साथ भी मारपीट की गई थी। इस घटना के विरोध में व्यापारियों ने मोदीनगर थाने पर जमकर हंगामा किया था। 

बाद में पुलिस ने दुकान मालिक चमन सिंह व अज्ञात 15-20 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा-147, 148, 504, 506, 307 व 427 के तहत एफआईआर दर्ज की थी। इस घटना से दीपावली के दरम्यान कस्बा मोदीनगर में शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित हुई। प्रथम दृष्टया प्रभारी निरीक्षक व चौकी प्रभारी की लापरवाही एवं उदासीनता भी सामने आ गई। 

ड्रैमेज कंट्रोल के लिए एसएसपी को सख्त रूख अपनाना पड़ा है। उधर, मोदीनगर क्षेत्र में यह मामला बुधवार को भी चर्चाओं के केंद्र में रहा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.