Sunday, Sep 24, 2023
-->
prayagraj kidnapping by showing a gun in front of the high court

इलाहाबाद HC के सामने से अपहृत युवक- युवती को UP पुलिस ने फतेहपुर से छुड़वाया

  • Updated on 7/15/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार को दिनदहाड़े एक दंपति का अपहरण हो गया। सोमवार सुबह इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाहर दंपति का बंदूक की नोक पर अपहरण किया गया था। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को फतेहपुर से पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक, सभी सुरक्षित हैं और मामले की जांच की जा रही है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के गेट नम्बर तीन ए पर एक सनसनीखेज घटना घटीत हुई है जहां बंदूक की नौक पर बदमाशों ने एक युवक-युवती का अपहरण कर लिया है। हाईकोर्ट के बाहर से गन प्वाइंट पर अपहरण हो जाने से इलाके में हड़कम्प मच गया है। हाईकोर्ट में मुकदमे की तारीख पर आये दूसरे लोगों ने इस घटना की जानकारी दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

गाड़ी के पीछे लिखा था चेयरमैन 
बदमाश यूपी 82 नम्बर की काले रंग की गाड़ी में सवार थे और गाड़ी के पीछे चेयरमैन लिखा था। वहीं बता दें कि युवक-युवती प्रेम विवाह के बाद सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट में आये थे।

साक्षी-अजितेश याचिका पर भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में होनी है सुनवाई
आपको बता दें कि आज बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश की सुरक्षा की मांग को लेकर दायर याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होनी है। सुनवाई सुबह करीब 11 बजे जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की कोर्ट में होनी है। साक्षी और अजितेश ने शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए सुरक्षा की मांग करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी।

हालांकि इस मामले पर साक्षी के विधायक पिता राजेश मिश्रा ने कहा था कि उन्हें साक्षी और अजितेश की शादी से कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन साक्षी को अपने पिता की बात पर अब तक भरोसा नहीं हो रहा है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.