Thursday, Jun 01, 2023
-->
precious idols of lord ganesha, buddha and a leopard stolen from the merchant''''s house

व्यापारी के घर से भगवान गणेश, बुद्ध और एक चीते की बेशकीमती मूर्तियां चोरी

  • Updated on 8/18/2022

नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे नोएडा में थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर-26 में व्यापारी के घर से बदमाशों ने भगवान गणेश, बुद्ध और एक चीते की बेशकीमती मूर्ति चोरी कर ली। इस संबंध में व्यापारी ने अज्ञात के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस के मुताबिक सेक्टर 26 निवासी इंद्र प्रकाश सिंह का दिल्ली में ऑटो पाट्र्स का कारोबार है। बदमाशों ने 16 अगस्त की सुबह उनके घर से भगवान बुद्ध की पीतल की बेशकीमती मूर्ति, गणेश की चांदी का पानी चढ़ी मूर्ति और चार फीट की एक टाइगर की पीतल की बड़ी मूर्ति चोरी कर ली। जब वह अपने घर पहुंचे तो वारदात का पता चला। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। एक फुटेज में दो संदिग्ध चोरी कर सामान लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं। व्यापारी का कहना है कि दोनों चोर सुबह 3.32 बजे घर के अंदर घुसे थे। फिर सामान चोरी कर 3.49 बजे घर से बाहर निकल गए। व्यापारी ने बताया कि चोरी की गई मूर्तियों की कीमत करीब 1.50 लाख रुपये है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.