Tuesday, Mar 21, 2023
-->
priyanka gandhi demands speedy court to prosecute the accused in the ankita murder case

प्रियंका गांधी ने की अंकिता हत्याकांड में आरोपियों पर त्वरित अदालत में मुकदमा चलाने की मांग

  • Updated on 9/25/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को कहा कि उत्तराखंड सरकार को महिला रिसेप्शनिस्ट की हत्या मामले में गंभीरता और संवेदनशीलता से काम करना चाहिए तथा उन्होंने आरोपियों के खिलाफ त्वरित अदालत में मुकदमा चलाने की मांग की। पौड़ी जिले के यमकेश्वर स्थित गंगा भोगपुर में वनतारा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता भंडारी का शव शनिवार को ऋषिकेश के समीप चीला नहर से बरामद किया गया था।  इस बीच आम आदमी पार्टी ेने भी हत्याकांड में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। 

पंजाब के राज्यपाल कोई स्कूल के प्रिन्सिपल नहीं है, व्यवहार प्रजातंत्र की मर्यादा के खिलाफ - AAP

 ऐसा आरोप है कि रिजॉर्ट के मालिक और हरिद्वार से भारतीय जनता पार्टी के नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य तथा दो अन्य कर्मचारियों ने भंडारी की हत्या कर दी, क्योंकि उसने रिजॉर्ट में ग्राहकों को ‘‘विशेष सेवा’’ देने के उनके प्रस्ताव का विरोध किया। इस मामले में पुलकित और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है। वाद्रा ने ट््वीट किया, ‘‘उत्तराखंड की अंकिता के साथ दिल दहलाने वाली घटना घटी, लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद भी प्रशासन केवल दिखावटी कार्रवाई तक सीमित है। जरा सोचिए कि अंकिता के मां-बाप पर क्या गुजर रही होगी?’’  

IIM-A में नारायण मूर्ति बोले - यूपीए के दौर में भारत ‘ठहर’ गया था, कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया

   कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अंकिता के परिजनों का सवाल है कि घटना के सबूतों को क्यों मिटाया जा रहा है? उन्होंने कहा, ‘‘पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट उन्हें क्यों नहीं दी जा रही है? न्याय का तकाजा कहता है कि सरकार को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करनी चाहिए। परिजनों की बात सुननी चाहिए। लापरवाही करने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए व त्वरित अदालत में मुकदमा चलाकर दोषियों को सजा दी जाए।’’   

देश के लोगों ने भारत में चीतों के लौटने पर जताई है खुशी : प्रधानमंत्री मोदी 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.