Monday, Jun 05, 2023
-->
priyanka urges governor to take cognizance of the situation of women safety in up sohsnt

प्रियंका गांधी वाड्रा ने UP में महिला सुरक्षा की स्थिति पर राज्यपाल से संज्ञान लेने का किया आग्रह

  • Updated on 8/26/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बढ़ते अपराधों के चलते महिला सुरक्षा की स्थित को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) से आग्रह किया है कि वे इस मामले में संज्ञान लें। उन्होंने लखीमपुर की एक लड़की के बलात्कार और उसकी हत्या का जिक्र करते हुए ट्वीट किया है।

UP: लखनऊ में पोस्टर के जरिए CM योगी पर लगाया आरोप, लिखा- बंद करो ब्राह्मणों पर अत्याचार


प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा, 'महामहिम राज्यपाल महोदया, उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा के हालात बहुत खराब हो चुके हैं। लखीमपुर की एक लड़की ऑनलाइन फॉर्म भरने जा रही थी। उसकी बलात्कार कर नृशंस तरीके से हत्या हो गई।' उन्होंने आगे कहा, 'राज्य में ऐसी घटनाएं रोज हो रही हैं।आशा है आप इसकी गंभीरता समझेंगी और संज्ञान में लेंगी।'

रहीसी का नशा! बेटे ने BMW से किया एक्सीडेंट, बाप ने पुलिसकर्मी को जड़ा थप्पड़

तालाब के पास मिला लड़की का शव
दरअसल, यूपी के लखीमपुर खीरी में पुलिस को गांव से सटे एक तालाब के पास लड़की का कटा हुआ शव मिला। इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि लड़की की किसी धारदार हथियार से हत्या का गई है। वहीं इस मामले में खीरी के पुलिस प्रमुख सतेंद्र कुमार ने बताया कि ' पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में लड़की के बलात्कार की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा, हम आरोपी की पहचान करके उसे गिरफ्तार करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। जल्द आरोपी हमारी गिरफ्त में होगा।'

6 माह से पति ने पत्नी को जंजीरों में जकड़ा हुआ था, दिल्ली महिला आयोग ने बचाया

मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस घटना को लेकर लड़की के परिवार का कहना है कि सोमवार को उनकी बेटी घर स्कॉलरशिप का फार्म भरने के लिए गई थी। ऐसे में जब लड़की काफी समय तक घर नहीं लौटी तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस इसम मामले की जांच में जुट गई है। 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

comments

.
.
.
.
.