Friday, Mar 31, 2023
-->
rana kapoor in double trouble lookout circular against whole family

दोहरी दिक्कत में राणा कपूर, पूरे परिवार के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर, बेटी को लंदन जाने से रोका

  • Updated on 3/9/2020

नर्ई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पहले से ही मुसीबत में घिरे येस बैंक (yes bank) के संस्थापक राणा कपूर (rana kapoor) रविवार को दोहरी दिक्कत में फंस गए। सीबीआई ने राणा कपूर, DHFL, DOIT, अर्बन वेंचर्स कंपनी और DHFL के प्रवर्तक निदेशक कपिल वधावन के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। ईडी ने कपूर (62) को PMLA के तहत रविवार तड़के करीब गिरफ्तार किया और अदालत ने उन्हें 11 मार्च तक ED की हिरासत में भेज दिया।

ईडी के समक्ष पेश हुए येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर, गहन पूछताछ

CBI ने मामला दर्ज किया, ED से गिरफ्तार हिरासत में
सीबीआई ने आरोप लगाया कि कपूर ने येस बैंक के जरिए DHFL को वित्तीय सहायता देने के लिए वधावन के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची। इसके बदले में अपने लिए और अपने परिवार के सदस्यों के लिए उनकी कंपनियों के मार्फत अनुचित लाभ लेने की कोशिश की। CBI की प्राथमिकी के अनुसार घोटाला अप्रैल से जून 2018 के बीच शुरू हुआ था जब यस बैंक ने घोटालाग्रस्त दीवान हाउसिंग वित्त निगम लिमिटेड के अल्पावधि ऋणपत्र में 3700 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इसके बदले में वधावन ने DOIT अर्बन वेंचर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड को ऋण के रूप में कपूर और परिवार के सदस्यों को कथित तौर पर ‘600 करोड़ रुपये की रिश्वत’ का भुगतान किया था। इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि CBI ने येस बैंक के मामलों की जांच शुरू कर दी है और अधिकारी दस्तावेज इकट्ठा कर रहे हैं। येस बैंक पर रिजर्व बैंक की नियामकीय कार्रवाई के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने राणा कपूर को मनी लांडरिंग के आरोपों की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया है।

येस बैंक में फंसा महाराष्ट्र नागरिक निकाय का 1,125 करोड़, उद्धव सरकार ने दिए ये आदेश

हम सहयोग के लिए तैयार, जो दस्तावेज चाहिए देने के लिए राजी
कपूर ने अदालत में कहा, ‘हम सहयोग के लिये तैयार हैं और एजेंसी जो दस्तावेज चाहती है वो देने के लिये भी राजी हैं। मैंने उनके साथ पूरा सहयोग किया है।’ राणा कपूर ने अदालत को बताया कि DOIT कंपनी उनकी दो बेटियों राधा कपूर और रोशनी कपूर के नाम है। राणा कपूर ने कहा कि DOIT कंपनी अब भी कर्ज चुका रही है और वह NPA नहीं है।

Yes Bank Crisis में फंसे भगवान जगन्नाथ के अरबों रुपये

अब किसी भी एटीएम से निकाल सकेंगे रुपए
लंबी-लंबी लाइनों में लगे येस बैंक के खाताधारकों के लिए अच्छी खबर। बैंक ने शनिवार देर रात ट्वीट कर अपने ग्राहकों को सूचित किया कि वे अब अपने डेबिट कार्ड के जरिए किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।

YES BANK डूबने पर AAP का मोदी सरकार पर तंज- BJP है 'भारतीय जेबकतरा पार्टी'

पूरे परिवार के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर, बेटी को लंदन जाने से रोका
राणा कपूर के पूरे परिवार के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है जिसके बाद राणा कपूर की बेटी रोशनी कपूर को लंदन जाने से रोका गया है। रोशनी भारत छोडऩे की फिराक में थी और मुम्बई एयरपोर्ट से लंदन जा रही थी लेकिन रोशनी को एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। वहीं राणा कपूर के दामाद आदित्य के खिलाफ  भी लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है।

यस बैंक को कोरोना, लेकिन वित्तमंत्री ने पैसा न डूबने देने का भरोसा दिलाया

आरबीआई ने फिर कहा, लोगों का पैसा सुरक्षित
येस बैंक संकट के बाद लोगों के बीच फैल रही विभिन्न भ्रांतियों पर रिजर्व बैंक ने रविवार को फिर से कहा कि खाताधारकों का पैसा सुरक्षित है और वह सभी बैंकों पर करीब से नजर रख रहा है। रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक खातों में जमा धन की सुरक्षा को लेकर फैल रही चिंताएं और भ्रांतियां दोषपूर्ण विश्लेषणों पर आधारित हैं। केंद्रीय बैंक ने ट्वीट किया, ‘खाताधारकों की कुछ बैंकों में जमा राशि की सुरक्षा लेकर मीडिया के कुछ हलकों में चिताएं जताई गई हैं। यह सारी चिंताएं दोषपूर्ण विश्लेषणों पर आधारित हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैंकों की देनदारी निपटाने की क्षमता जांचने का आधार उनका बाजार पूंजीकरण नहीं बल्कि भारी जोखिम पर तुली संपत्तियों की तुलना में उनकी पूंजी का आधार होता है।’ रिजर्व बैंक ने कहा, ‘रिजर्व बैंक सभी बैंकों की निगरानी करता है और इसलिए सभी खाताधारकों को आश्वस्त करता है कि उनके किसी भी बैंक में जमा धन की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है।’

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.