Wednesday, Mar 29, 2023
-->
ranveer-s-nude-photo-became-prime-time-debate-maliwal

रणवीर की नग्न फोटो बनी प्राइम टाइम की बहस : मालीवाल

  • Updated on 7/28/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। समाज में आए दिन महिलाओं की नग्न तस्वीरें सामने आती है पर उस पर कोई आपत्ति नहीं जताता। अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाला एक अभिनेता नग्न तस्वीरें खिंचवाने का फैसला करता है तो वो प्राइम टाइम की बहस का विषय बन जाता है। क्या देश में कोई असली मुद्दा नहीं बचा है। यह ट्वीट दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने गुरूवार को किया। 
हिमाचल व कश्मीर से सेब की आवक बढ़ी

मुंबई में नग्न तस्वीरों के चलते प्राथमिकी भी हुई है दर्ज
हाल ही में अभिनेता रणवीर सिंह ने नग्न तस्वीरें खिंचवाकर उसे अपने इंस्टाग्राम से साझा किया था। जिसके बाद से ही रणवीर सिंह पर चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं। मालीवाल ने कहा कि महिलाओं की नग्न तस्वीरें आए दिन प्रसारित की जाती है पर कोई आपत्ति नहीं जताता है लेकिन एक अभिनेता की नग्न तस्वीर खिंचवाने के मामले ने इस बहस को बढ़ा दिया है। मालूम हो कि इन नग्न तस्वीरों के चलते उन पर मुंबई में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई है, जिसमें आरोप लगाते हुए कहा गया कि यह तस्वीरें महिलाओं की भावनाओं को आहत कर रही हैं, उन्होंने अपनी तस्वीरों के माध्यम से उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.