Thursday, Jun 01, 2023
-->
Relative turned out to be a traitor: fraud by dreaming of job in Airtel company, stealing money

रिश्तेदार निकला दगाबाज : एयरटेल कंपनी में जॉब का सपना दिखाकर धोखाधड़ी, रकम डकारी

  • Updated on 4/1/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। एयरटेल कंपनी में जॉब दिलाने का झांसा देकर युवक से एक लाख रुपए हड़प लिए गए। धोखाधड़ी करने के बाद रिश्तेदार अब आंखें दिखा रहा है। रकम का तकादा किए जाने पर वह धमकी दे रहा है। बेहतर करियर की उम्मीद धूमिल होने, रकम डूबने और धमकी मिलने से आहत पीड़ित को पुलिस की शरण में जाना पड़ा है।

चालक की चालाकी, लगाया चूना
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद के विजय नगर थानाक्षेत्र में यह मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के मुताबिक कैलाश नगर में सरिता गौतम सपरिवार रहती हैं। सरिता के बेटे दीशांत को नौकरी की तलाश है। इसके लिए वह काफी समय से प्रयासरत है। सरिता के दूर के रिश्तेदार राहुल कुमार हापुड़ देहात में रहते हैं। 

एयरटेल कर्मचारी का कारनामा
राहुल पिलखुआ में एयरटेल कंपनी में वाहन चालक है। उन्होंने दीशांत की नौकरी कंपनी में लगवाने का भरोसा दिया था। जॉब दिलाने की एवज में एक लाख रुपए की डिमांड की गई। नामचीन कंपनी में नौकरी लगने की संभावना को देखकर सरिता ने एक लाख रुपए दे दिए। इसके बाद नौकरी के लिए निरंतर इंतजार होता रहा। 

तकादा करने पर दिखाई आंखें
आरोपी कोई न कोई बहाना बनाकर बात को टालता रहा। माजरा समझ में आने पर पीड़ित ने रकम लौटाने को कहा। इस पर आरोपी ने 20-20 हजार रुपए के 2 चेक थमा दिए। दोनों चेक बैंक में बाउंस हो गए। तदुपरांत आरोपी से बात की गई। अब वह रकम लौटाने से साफ इंकार कर रहा है। 

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
उलटा जान से मारने की धमकी तक दे रहा है। धोखाधड़ी का शिकार होने पर पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी है। उधर, थाना प्रभारी योगेंद्र मलिक का कहना है कि जांचोपरांत उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 
 

comments

.
.
.
.
.