Friday, Sep 29, 2023
-->
Retired inspector received threats in the name of gangster Zafar Supari and Mubarak Khan

गैंगस्टर जफर सुपारी और मुबारक खान के नाम पर रिटायर्ड इंसपेक्टर को मिली धमकी

  • Updated on 6/2/2023

 

नई दिल्ली, टीम डिजीटल: मुंबई से लेकर दुबई तक  में सक्रिय अन्तर्राष्ट्रीय गैंगस्टर जफर सुपारी व बोतल डॉन के नाम से पूर्वांचल में कुख्यात मुबारक खान के नाम पर नोएडा में रह रहे हरियाणा पुलिस के पूर्व इंसपेक्टर व उसके परिवार को जान से मारने धमकियां मिली रही है। पुलिस ने पूर्व इंसपेक्टर की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नोएडा जोन के एसीपी फस्र्ट ने दावा किया है कि मामला उनके पारिवारिक विवाद का है।  गैंगस्टर के नाम से जिस ईमेल व फोन से धमकी आई है। पुलिस उसकी जांच कर रही है। इससे पहले पूर्व इंसपेक्टर के खिलाफ उनके परिवार की एक महिला ने दिल्ली में केस दर्ज करा चुकी है। इस बिन्दु पर भी जांच की जा रही है। गैंगस्टर खान मुबारक फिलहाल जेल में बंद है। जो कि यूपी सरकार की टॉप माफिया 64 लिस्ट में भी शामिल है। 
जानकारी के मुताबिक हाईकोर्ट जज कालोनी सेक्टर-105 में रहने वाले हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह राठी ने वीरवार रात थाना सेक्टर-39 में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके तथा उनके परिवार के सदस्यों को कई दिनों से अलग-अलग मोबाइल फोन के नंबरों से फोन करके जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उनके अनुसार उनके छोटे बेटे लोकेश को एक धमकी भरा ई-मेल भी आया है, जिसमें खान मुबारक नामक व्यक्ति ने 27 मई को ई-मेल करके उनको तथा उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि पीडि़त की पत्नी और अधिवक्ता को भी इस गैंग के लोग फोन करके जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त ने खान मुबारक, जफर सुपारी,  श्रीमती प्रियंका, बीरी सिंह, लता, वीर बहादुर तथा वीर विष्णु के खिलाफ थाना सेक्टर 39 में मुकदमा दर्ज करवाया है। उनके अनुसार  महिला प्रियंका ने पूर्व में भी उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी। जिसमें महिला के लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए थे। पीडि़त इंस्पेक्टर ने बताया कि वह देश की कई नामी सुरक्षा एजेंसियों के साथ काम कर चुके हैं। वह कई वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा में भी पूर्व में तैनात रहे हैं। उनके अनुसार उनके तथा उनके परिवार को लगातार दी जा रही धमकी से वे लोग काफी सहमें हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रियंका राठी परिवार को छोड़ कर दुबई चली गई और उसने पाकिस्तानी युवक से निकाह कर लिया। इसके बाद से वह उनके परिवार को परेशान करने के लिए गैंगस्टरों से धमकियां दिला रही है तो कभी उन्हें फर्जी केस दर्ज कर परेशान कर रही है। 


जानिए कौन है जफर सुपारी और खान मुबारक
यूपी के अंबेडकर नगर जिले के हसवर थाना क्षेत्र के ग्राम हरसम्हार का रहने वाला जफर सुपारी व उसका भाई खान मुबारक का ताल्लुक मुंबई अंडरवल्र्ड से है। जफर सुपारी का नेटवर्क मोस्ट वांटेंड रह चुके छोटा राजन से जुड़ा हुआ है। खान मुबारक मुंबई में काला घोड़ा हत्या कांड के बाद चर्चा में आया था और छोटा राजन गिरोह का हिस्सा था। छोटा राजन से मिलकर इसने अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कॉसकर के खिलाफ गिरोह तैयार किया था। जफर सुपारी ने भी 15 साल की उम्र में ही गांव के एक लडक़े की हत्या कर अपराध की दुनिया मे कदम रखा था। इसका छोटा भाई खान मुबारक जो प्रदेश का चर्चित माफिया है। जिसने इलाहाबाद में पढ़ाई के दौरान किक्रेट मैच में अंपायर के आउट देने पर उसकी हत्या के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखा था। अब उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी के दो दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। इन दिनों दोनों खान माफिया ब्रदर्स यूपी सरकार के निशाने पर है। यूपी के टॉप 64 माफियाओं की लिस्ट में भी शामिल है। उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट तक की कार्रवाई हो चुकी है और उनकी कई नामी बेनामी संपत्तियां भी कुर्क की जा चुकी है।   

comments

.
.
.
.
.