नई दिल्ली/टीम डिजीटल। गाजियाबाद शहर में पुलिस चौकी से कुछ कदमों की दूरी पर प्रिंटर के नकली टोनर की बिक्री का कारोबार चल रहा था। नामी कंपनी के नाम पर यह गोरखधंधा हो रहा था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने वीरवार को दुकान पर छापा मारकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से काफी संख्या में नकली टोनर बरामद किए गए हैं। आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सिहानी गेट थानांतर्गत पुराना बस अड्डा के पास सेंटर मार्केट है। इस मार्केट में प्रिंटर के नकली टोनर बेचने का कारोबार किया जा रहा था। पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई किए जाने से मार्केट में एकाएक हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से 2 आरोपियों को दबोचा है। थाना प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर के मुताबिक सेंटर मार्केट में एम.के. इंटरप्राइजेज के नाम से दुकान है। इसके मालिक अनिल कुमार झा और एप्सन कंप्यूटर के मालिक गोपाल शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि आई कंसलटेंट इंडिया प्राइवेट कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर ने इस संबंध में शिकायत की थी।
आरोप है कि कैनन कंपनी के नाम पर नकली टोनर व कार्टेज खरीद कर असली टोनर के मूल्य पर बेचे जा रहे थे। पुलिस ने वहां से बड़ी संख्या में नकली टोनर व अन्य सामान बरामद किया है। दुकान पर ताला डाल दिया गया है। खास बात यह है कि यह दुकान पुराना बस अड्डा पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर है। चौकी के समीप नकली सामान की बिक्री धड़ल्ले से होती रही, मगर पुलिस को कोई भनक नहीं लग पाई थी। यदि आई कंसलटेंट इंडिया की तरफ से शिकायत नहीं मिलती तो आरोपी यह गैरकानूनी कारोबार जारी रखते। उधर, पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ चल रही है। आरोपियों के विरूद्ध कॉपीराइट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
जमीयत की बैठक में भावुक हुए मदनी, कही ये बात
दिल्ली उपचुनाव: राजेंद्र नगर सीट से AAP ने दुर्गेश पाठक को मैदान में...
बिहार: एक पैर से कूद-कूद कर स्कूल जाने वाली जमुई की लड़की सीमा को...
'स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए हैं' कुत्ता घुमाने वाले IAS के खिलाफ...
Exclusive Interview: पूर्वोत्तर राज्यों की समस्या और यहां पनपे...
Hijab Controversy: मैंगलोर यूनिवर्सिटी में हिजाब पहनकर आईं स्टूडेंट्स...
विनय कटियार का दावा, कहा- ज्ञानवापी के शिवलिंग पर चलाई गई आरी, पुलिस...
सरकार के आठ साल पर बोले PM मोदी- देश की सेवा में कसर नहीं छोड़ी
OMG! गायब हुआ शाहरुख की Mannat का 25 लाख रुपये का नेम प्लेट, वायरल...
यह वो विराट कोहली नहीं जिन्हें हम जानते हैंः विरेंद्र सहवाग