Thursday, Dec 07, 2023
-->
robbery from noida authority contractor in ghaziabad, crooks who ran away with cash

नोएडा प्राधिकरण के ठेकेदार से गाजियाबाद में लूट, पिस्टल दिखा कैश ले भागे बदमाश

  • Updated on 12/24/2021

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। नोएडा प्राधिकरण के ठेकेदार से गाजियाबाद में सवा लाख रुपए से ज्यादा लूट लिए गए। बाइक सवार 3 बदमाश पिस्टल के दम पर कैश से भरा बैग लूटकर रफूचक्कर हो गए। कार का पहिया बदलते समय ठेकेदार को बदमाशों ने निशाना बनाया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांची जा रही है। 

पूरी प्लानिंग के साथ वारदात
लुटेरों ने पूरी प्लानिंग के साथ इस वारदात को अंजाम दिया। कविनगर थानांतर्गत लालकुआं चौकी के नजदीक वेव सिटी के सामने यह वारदात प्रकाश में आई है। मुरादनगर के ग्राम खुर्रमपुर में संजीव त्यागी सपरिवार रहते हैं। वह नोएडा प्राधिकरण में ठेकेदार हैं। ठेके पर वह विद्युत संबंधी कार्य करते हैं। वह रात में नोएडा से कार में सवार होकर गाजियाबाद लौट रहे थे। इस बीच वेव सिटी के नजदीक कार का टायर पंचर हो गया। 

कार का बदल रहे थे टायर
ऐसे में वह कार को साइड में रोक कर टायर बदलने लगे। तभी वहां बाइक सवार 3 युवक आ धमके। तीनों बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर संजीव त्यागी को भयभीत कर दिया। मौका पाकर कार से रुपयों से भरा बैग लूट बदमाश भाग गए। बैग में एक लाख 30 हजार रुपए व जरूरी दस्तावेज भी थे। तदुपरांत ठेकेदार ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की, मगर लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया। 

एफआईआर दर्ज, जांच शुरू
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। उम्मीद है कि सीसीटीवी से लुटेरों का क्लू मिल सकेगा। खास बात यह है कि बदमाशों ने लूटपाट से पहले पूरी प्लानिंग की थी। ठेकेदार को अकेला देख पहले एक बदमाश उनके करीब आया था। वह माहौल को भांपकर चला गया था। बाद में तीनों बदमाश एकाएक आ धमके थे। लुटेरों को यह मालूम पड़ गया था कि कार के भीतर कोई और नहीं है।
 

comments

.
.
.
.
.