नई दिल्ली/टीम डिजीटल। नोएडा प्राधिकरण के ठेकेदार से गाजियाबाद में सवा लाख रुपए से ज्यादा लूट लिए गए। बाइक सवार 3 बदमाश पिस्टल के दम पर कैश से भरा बैग लूटकर रफूचक्कर हो गए। कार का पहिया बदलते समय ठेकेदार को बदमाशों ने निशाना बनाया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जांची जा रही है।
पूरी प्लानिंग के साथ वारदात लुटेरों ने पूरी प्लानिंग के साथ इस वारदात को अंजाम दिया। कविनगर थानांतर्गत लालकुआं चौकी के नजदीक वेव सिटी के सामने यह वारदात प्रकाश में आई है। मुरादनगर के ग्राम खुर्रमपुर में संजीव त्यागी सपरिवार रहते हैं। वह नोएडा प्राधिकरण में ठेकेदार हैं। ठेके पर वह विद्युत संबंधी कार्य करते हैं। वह रात में नोएडा से कार में सवार होकर गाजियाबाद लौट रहे थे। इस बीच वेव सिटी के नजदीक कार का टायर पंचर हो गया।
कार का बदल रहे थे टायर ऐसे में वह कार को साइड में रोक कर टायर बदलने लगे। तभी वहां बाइक सवार 3 युवक आ धमके। तीनों बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर संजीव त्यागी को भयभीत कर दिया। मौका पाकर कार से रुपयों से भरा बैग लूट बदमाश भाग गए। बैग में एक लाख 30 हजार रुपए व जरूरी दस्तावेज भी थे। तदुपरांत ठेकेदार ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की, मगर लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
एफआईआर दर्ज, जांच शुरू पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। उम्मीद है कि सीसीटीवी से लुटेरों का क्लू मिल सकेगा। खास बात यह है कि बदमाशों ने लूटपाट से पहले पूरी प्लानिंग की थी। ठेकेदार को अकेला देख पहले एक बदमाश उनके करीब आया था। वह माहौल को भांपकर चला गया था। बाद में तीनों बदमाश एकाएक आ धमके थे। लुटेरों को यह मालूम पड़ गया था कि कार के भीतर कोई और नहीं है।
‘महादेव ऐप' मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता का शव कुएं से बरामद
दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक साल में दूसरी बार सालाना शुल्क बढ़ाकर...
मायावती ने मोदी सरकार की गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना पर किया तंज
गलती या घोटाला: यूको बैंक के ग्राहकों के खाते में अचानक आए 820 करोड़...
एनसीआरबी आकड़े : अपहरण के मामलों में भाजपा शासित यूपी रहा शीर्ष पर
बिहार : मानहानि के मामले में राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी को एक साल...
अडाणी समूह ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट प्रकाशित न करें...
NGT ने प्रयागराज में पानी की कमी पर पर्यावरण मंत्रालय, NTPC को नोटिस...
अहमदाबाद से दुबई जा रहे विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया