Sunday, Dec 03, 2023
-->
s n university scandal: case of murder and conspiracy registered against  university management

शिव नादर विवि कांड: मृतक अनुज व विश्वविद्यालय प्रबंधन समेत पांच के खिलाफ हत्या व साजिश का केस दर्ज

  • Updated on 5/25/2023

 
नई दिल्ली, टीम डिजीटल/ 
ग्रेटर नोएडा में दादरी क्षेत्र के  शिव नादर विश्वविद्यालय में 18 मई को  छात्रा स्नेहा चौरसिया की हत्या के बाद खुद को गोली मार कर आत्महत्या करने वाले छात्र अनुज सिंह समेत पांच लोगों पर हत्या व साजिश का केस दादरी पुलिस ने दर्ज किया है। हत्या से पहले अनुज ने सुसाइड विडियो बनाया था। जिसके आधार पर मृतका के पिता रामकुमार चौरसिया ने अनुज के अलावा विश्वविद्यालय प्रबंधन, विश्वविद्यालय के कर्मचारी आशुतोष पांडेय,छात्र करन, विडियो ग्राफर कानपुर निवासी अंशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 
मृतका छात्रा के पिता राजकुमार चौरसिया ने वीरवार को कानपुर से नोएडा आकर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह व डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन साद मियां खान से मुलाकात की थी। जिसके बाद दादरी पुलिस में उन्होंने केस दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी। पुलिस केस दर्ज होने के बाद विस्तृत जांच शुरू करेगी। इससे पहले दादरी पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए दिंवगत छात्र अनुज के खिलाफ आम्र्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने अनुज के शव के पास से पिस्टल बरामद की थी। जिससे उसने पहले स्नेहा की हत्या की थी फिर उसी पिस्टल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद से ही विश्वविद्यालय प्रबंधन सवालों के घेरे में था। छात्र अनुज दो स्तर की सिक्योरिटी वाले विश्वविद्यालय में पिस्टल लेकर अंदर कैसे पहुंचा। दूसरा हत्या से पहले अनुज ने सुसाइड विडियो बनाया था और विश्वविद्यालय प्रबंधन से जुड़े एक दर्जन लोगों को विडियो अटैच कर उन्हें ईमेल किया था। दादरी थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 354(डी)व 120बी के तहत केस दर्ज कर लिया है। मृतका छात्रा व छात्र अनुज के मोबाइल फोन को जांच के लिए भेजा जा रहा है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.