Saturday, Sep 23, 2023
-->
s-n-university-scandal-three-arrested-for-providing-pistol-used-in-murder-of-student-sneha

शिव नाडर विवि कांड: छात्रा स्नेहा की हत्या में प्रयुक्त पिस्टल  उपलब्ध कराने वाले तीन गिरफ्तार

  • Updated on 5/27/2023

नई दिल्ली, टीम डिजीटल/ ग्रेटर नोएडा की शिव नादर यूनिवर्सिटी में हुई 18 मई को छात्रा स्नेहा चौरसिया की हत्या में इस्तेमाल हुई पिस्टल छात्र अनुज ने सिंकदराबाद बुलंदशहर में स्कूल में पढ़ाई के दौरान दोस्त बने एंबुलेंस ड्राइवर नवीन भाटी के माध्मय से 35 हजार रुपये में खरीदी थी। पिस्टल की रकम अदा करने के लिए अनुज  इसके लिए उसने 15 हजार व दस हजार रुपये दो बार में पेटीएम और दस हजार रुपये नकद दिए थे। नवीन भाटी ने पिस्टल के लिए अपने डेयरी मालिक मूल रूप से शाहजहांपुर निवासी दिव्यांश अवस्थी से सम्पर्क साधा था। डेयरी मालिक ने नोएडा में सुपरटेक सिजार सोसायटी में अपने फ्लैट में लखनऊ से आने वाले दोस्त वास्तुखंड लखनऊ निवासी छात्र शेखर कौशल से दिलवा दी थी।

पिस्टल मिलने के बाद अनुज ने स्नेहा की हत्या की साजिश रच मौके के तलाश शुरू की और मौका 18 मई को मिला और उसने स्नेहा की हत्या के बाद हॉस्टल के कमरे में जाकर खुद को उसी पिस्टल से गोली मार आत्महत्या कर ली थी। दादरी पुलिस ने अनुज को पिस्टल उपलब्ध कराने वाले उसके दोस्त नवीन भाटी, डेयरी संचालक दिव्यांश अवस्थी व लखनऊ में रहने वाले छात्र शेखर कौशल को  गिरफ्तार बील अकबरपुर गांव के पास पैरिफेरल एक्सप्रेसवे पर चढऩे वाले कट से गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार के दौरान नवीन के पास से एक तमंचा भी मिला है। गिरफ्तार छात्र शेखर ने पिस्टल किससे लेकर दी इसकी जांच अभी जारी है।  
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट प्रवक्ता से मिली जानकारी के मुताबिक 27 मई 2023 को थाना दादरी पुलिस ने शिव नाडर विश्वविद्यालय में छात्रा की हत्या कर सुसाइड करने वाले छात्र अमरोहा निवासी अनुज सिंह के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धाराओं 3, 25 और 27 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले की जांच शुरू हुई तो ककोड़ निवासी नवीन भाटी की भूमिका अनुज को पिस्टल उपलब्ध कराने में सामने आई। जांच आगे बढ़ी तो डेयरी संचालक दिव्यांश अवस्थी व लखनऊ निवासी शेखर तक पहुंच गई। मुखबिर की सूचना पर तीनों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। 

शौकिया पिस्टल रखना चाहता था अनुज ताकि स्कूल में रौब गालिब व रील

पूछताछ में पता चला कि नवीन से अनुज ने 18 अप्रैल  को उसके घर आकर माह में एक पिस्टल उपलब्ध कराने की इच्छा जाहिर की थी। बताया था कि वह शौकिया पिस्टल रखना चाहता था ताकि स्कूल में रौब गालिब व रील बना सके। नवीन ने उसे पिस्टल जल्द देने की बात कही और अपने डेयरी संचालक मालिक दिव्यांश अवस्थी से इस बारे में बात की। जिनके यहां नवीन कार चालक की नौकरी करता है। दिव्यांश ने 35 हजार रुपये में लखनऊ निवासी अपने दोस्त शेखर से उपलब्ध करा कर देने की बात कही। नवीन ने इसकी जानकारी अनुज को दी। अनुज ने दो बार पेटीएम और दस हजार रुपये नवीन को दे दिए। इसके बाद नवीन ने दिव्यांश को रुपये दिए और उनके फ्लैट के एक कमरे में अलमारी में रखी पिस्टल और पांच कारतूस अनुज को अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में दे दिया था। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.