यात्रियों की सुरक्षा के लिये चलाया गया हिफाजत अभियान बगैर जीपीएस चल रहे 97 आटो चालकों के किए गए चालान
पूर्वी दिल्ली 14 मई (नवोदय टाइम्स): पूर्वी जिला में ऑटो यात्रियों से बढ़ रही लूट-पाट की वारदातों पर अंकुश लगाने व सुरक्षित यात्रा को सुनिश्चित करने के लिये पूर्वी जिला क्षेत्र पुलिस ने हिफाजत अभियान की शुरूआत की है। हिफाजत अभियान के पहले दिन एसीपी नीरव पटेल के नेतृत्व में गाजीपुर, पटपडग़ंज औद्योगिक क्षेत्र व मधु विहार थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया। व ऐसे 97 आटो चालकों के दस-दस हजार रुपये के चालान किए गए, जिन्होंने जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) नहीं लगाया हुआ था।
हिफाजत अभियान के तहत जीपीएस के बगैर चल रहे ऑटो पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। यमुनापार में मधु विहार विहार सब डिविजन में ऐसे आटो चालकों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया गया है। पहले दिन एसीपी नीरव पटेल के नेतृत्व में गाजीपुर, पटपडग़ंज औद्योगिक क्षेत्र व मधु विहार थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया। एसीपी की अगुवाई में वाहनों की चेकिंग की गई, ऐसे 97 आटो चालकों के दस-दस हजार रुपये के चालान किए गए, जिन्होंने जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) नहीं लगाया हुआ था।
पुलिस की इस कार्रवाई से आटो चालकों में हडक़ंप मचा हुआ है, ऐसा माना जा रहा है पूर्वी जिले में पहली बार इस तरह की कार्रवाई आटो चालकों के खिलाफ की गई है। पिछले कुछ दिनों से पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि आनंद विहार बस अड्डे के बाहर व उसके आसपास के क्षेत्र में आए दिन ऐसी वारदात होती रहती है जब बदमाश आटो में सवारियों को बैठाकर उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देते हैं।
इन वारदात में शामिल आटो चालकों की पहचान करना पुलिस के लिए चुनौतिपूर्ण होता है, क्योंकि उन आटो में जीपीएस नहीं होता है। लूट और झपटमारी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए मधु विहार एसीपी नीरव पटेल ने आटो चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। बुधवार को चलाए गए इस अभियान में थाना पुलिस के अलावा यातायात पुलिस भी शामिल रही,
अभियान के दौरान एसीपी ने खुद सडक़ों पर आटो चालकों को रोकर आटो में जीपीएस की जांच की। जिसमें जीपीएस नहीं मिला, उसका दस हजार रुपये का चालान किया गया। अभियान चलाने से पहले पुलिस ने कई दिनों तक आटो चालकों को जीपीएस लगाने के लिए जागरूक भी किया, उसके बाद कार्रवाई शुरू की। पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा जब्त किये 11.62 किलोग्राम सोना
झारखंडः IAS पूजा सिंघल के रांची- मुजफ्फरपुर समेत 6 जगहों पर ED की...
Quad Summit: हमारा आपसी विश्वास, दृढ़ संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को...
ओवैसी ने पूछा- भारत के मुसलमानों का मुगलों से रिश्ता नहीं, लेकिन उनकी...
ज्ञानवापी मस्जिद केस: किस मामले पर पहले होगी सुनवाई, आज आएगा वाराणसी...
पीएम मोदी ने तोक्यो में प्रवासी भारतीयों से कहा- भारत-जापान नैसर्गिक...
संघीय ढांचे को ध्वस्त कर रहा है केंद्र, BJP शासन हिटलर, स्टालिन से भी...
न्यायाधीशों के खिलाफ आरोप लगाना दुर्भाग्य से नया ‘फैशन’ बन गया है :...
अनिल बैजल की जगह विनय कुमार सक्सेना दिल्ली के नए उपराज्यपाल बने
दिल्ली की एकीकृत MCD में विभागाध्यक्षों, उपायुक्तों की नियुक्ति