Monday, Sep 25, 2023
-->
sagar-dhankhar-murder-case-sushil-pehelwan-files-regular-bail-plea

सागर धनखड़ हत्या मामला: सुशील पहलवान ने की नियमित जमानत याचिका दायर 

  • Updated on 10/4/2021

सागर धनखड़ हत्या मामला: सुशील पहलवान ने की नियमित जमानत याचिका दायर 
अदालत मंगलवार को करेगी सुशील की जमानत याचिका पर सुनवाई
नई दिल्ली, टीम डिजिटल। दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय सागर धनखड़ की हत्या के मामले में पहलवान सुशील कुमार ने रोहिणी कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शिवाजी आनंद की अदालत में नियमित जमानत के लिए याचिका दायर की है। 

सुशील को दिल्ली पुलिस ने 23 मई को गिरफ्तार किया था। पहलवान सागर की हत्या मामले में सुशील कुमार को मुख्य आरोपित बनाया गया है। सुशील कुमार ने अदालत में आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया है और उनकी दोषपूर्ण छवि पेश की है। सुशील कुमार ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिल कर पूर्व जूनियर नेशनल कुश्ती चैंपियन सागर धनखड़ और उनके दोस्तों पर कथित रूप से संपत्ति विवाद को लेकर स्टेडियम में इस साल मई में हमला किया था, बाद में धनखड़ ने दम तोड़ दिया ।       

अदालत मंगलवार को जमानत अर्जी पर सुनवाई करेगी।, पीड़ित और शिकायतकर्ता पक्ष की ओर से पेश हुये अधिवक्ता नितिन वशिष्ठ ने कहा कि कुमार को जमानत पर रिहा नहीं किया जाना चाहिये क्योंकि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना अभी बाकी है और कुमार के साथ मिल कर वे लोग गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं ।      

जेल में पिछले दो जून से बंद सुशील पहलवान ने अदालत से राहत दिये जाने का अनुरोध करते हुये यह कहा कि उन्हें इस मामले में गलत तरीके से फंसाया गया है और उनके खिलाफ जो आरोप लगाये गये हैं इसका मकसद उन्हें अपमानित करना और उनकी छवि को धूमिल करना है।      

एक याचिका में उन्होंने कहा कि एक उभरते पहलवान की दुर्भाग्यपूर्ण मौत को सनसनीखेज बनाया गया और कुछ लोगों ने निहित स्वार्थों के कारण उसका इस्तेमाल उनके खिलाफ किया सुशील कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि पुलिस ने उनकी झूठी और गलत छवि पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी । पुलिस ने उनके और कुख्यात बदमाश के बीच संपर्क दिखाने के लिये मीडिया को झूठी जानकारी दी । 

सुशील कुमार के अधिवक्ता प्रदीप राणा की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि चार्जशीट दाखिल करने के बाद जांच एजेंसी द्वारा किए गए सभी दावे असत्य हैं और हकीकत में उनका कोई आधार नहीं है।      

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.